किरण बेदी ने शेयर किया हेलिकॉप्टर पर शार्क के हमला का Video, यूजर्स ने कहा- अब तो हम भी IAS/IPS बन जाएंगे

देश की पहली महिला आईपीएस रहीं किरण बेदी एक वीडियो शेयर करने की वजह से ट्रोल की जा रही हैं।  बेदी ने एक विशाल शार्क जो समुद्र से ऊपर की और छलांग लगाकर एक हेलीकॉप्टर को ध्वस्त कर देती है, इसका वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन लिखा था, Watch this

Rupesh Sahu | Published : May 11, 2022 1:22 PM IST / Updated: May 13 2022, 11:46 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क। पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ( Former Puducherry Lieutenant Governor Kiran Bedi ) को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर  करने के लिए बेरहमी से ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स ने उनके हाई क्वालिफाइड  होने तक पर सवाल उठाए हैं। किरण बेदी को ट्विटर जैसे सोशम मीडिया प्लेटफॉर्म से रेस्ट लेने की सलाह दी जा रही है। 

किरण बेदी ने शेयर किया शार्क के हमले का वीडियो

Latest Videos

देश की पहली महिला  आईपीएस रहीं किरण बेदी एक वीडियो शेयर करने की वजह से ट्रोल की जा रही हैं।  बेदी ने एक विशाल शार्क जो समुद्र से ऊपर की और छलांग लगाकर एक हेलीकॉप्टर को ध्वस्त कर देती है, इसका वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन लिखा था, वॉच दिस, वीडियो पर एक टेक्सट भी चल रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि नेशनल ज्योग्राफिक ने इस वीडियो के अधिकार प्राप्त करने के लिए 1 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है।

फिल्म '5 हेडेड शार्क अटैक' का है सीन

वीडियो में दिखाया गया है कि शार्क हेलिकॉप्टर को पकड़ने के लिए अविश्वसनीय रूप से ऊंची छलांग लगाती है। वहीं इसी समुद्रमें एक छोटी नौका में मौजूद कुछ लोग इसे देखकर काफी घबरा जाते हैं। वीडियो खत्म होते ही हेलीकॉप्टर पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और आग की लपटों में घिर जाता है। वहीं समुद्री नौका में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है। किरण बेदी ने ये वीडियो रियल घटना समझ कर पोस्ट किया था, हालांकि ये  दरअसल 2017 में आई फिल्म '5 हेडेड शार्क अटैक' का एक सीन है।

Watch the video:



आप लाखों आईएएस/आईपीएस उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा स्रोत
किरण बेदी के इस पोस्ट के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया है। एक यूजर ने लिखा- धन्यवाद मैडम ! आप लाखों आईएएस/आईपीएस उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। यह उन्हें यह सोचने का आत्मविश्वास देता है कि अगर आपके आईक्यू वाला कोई व्यक्ति इस एग्जॉम को क्लियर कर सकता है, तो वे भी कर सकते हैं।

एक दूसरे ने यूजर्स ने कहा "इस ट्वीट को देखने के बाद मेरी राय है कि 'आईपीएस, गवर्नर, पीएचडी आईआईटी दिल्ली, मैगसेसे अवार्डी उच्च आईक्यू / बुद्धिमान लोग हैं'। अब मैं समझता हूं कि वे व्हाट्सएप विश्वविद्यालय से स्नातक भी हो सकते हैं, ”।

 

हटके में खबरें और भी हैं..

रूसी पर्यटक ने प्राचीन मंदिर में खिंचवाई न्यूड फोटो, इंडोनेशियाई सरकार ने सुनाई यह सख्त सजा

मशहूर मुर्गे की पुलिस अधिकारी ने कर दी हत्या, खूब रोया शहर, लाश का अब तक पता नहीं

परिवार ने होटल से मंगाया खाना, पैकेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गई चीख

OMG! बुजर्ग चूहे को जवान करने में सफल हुए वैज्ञानिक, काम आई यह तकनीक

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल