कोरोना: नौकरी छूटी तो सड़क पर गाना गाकर करता था कमाई, वीडियो वायरल हुआ तो कोलकाता पुलिस ने दिया ये गिफ्ट

कोलकाता के सीपी सौमेन मित्रा ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाकर सरप्राइज दिया। उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें एक वायलिन गिफ्ट किया। इतना ही नहीं शहर की कम्युनिटी पुलिसिंग विंग ने उन्हें आर्थिक मदद भी की। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2021 9:54 AM IST

कोलकाता. सोशल मीडिया पर भगवान माली नाम के एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह वायलिन पर बॉलीवुड गानों को गा रहा था। उसके  'अजीब दास्तान है ये', 'दीवाना हुआ बादल' जैसे गानों पर वायलिन बजाया। वीडियो देख लोगों ने खूब तारीफ की। अब कोलकाता पुलिस ने उसे एक गिफ्ट दिया। 

कोलकाता के सीपी सौमेन मित्रा ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाकर सरप्राइज दिया। उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें एक वायलिन गिफ्ट किया। इतना ही नहीं शहर की कम्युनिटी पुलिसिंग विंग ने उन्हें आर्थिक मदद भी की। 

Latest Videos

ये तस्वीरें कोलकाता पुलिस के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गईं।

ट्वीट में लिखा गया, मिस्टर भगवान माली से मिलिए, जो बहुत ही प्रतिभाशाली संगीतकार हैं। कुछ हफ्ते पहले सड़कों पर उनका वायलिन बजाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पिछले हफ्ते उन्हें हमारी कम्युनिटी पुलिसिंग विंग ने आर्थिक सहायता की। 

 

पुलिस की ये पहल देखकर एक यूजर ने लिखा, कोलकाता पुलिस का मानवीय चेहरा देखकर अच्छा लगा! मेरा सलाम। कई अन्य लोग भी थे जो उन्हें कुछ पैसे देना चाहते थे। 

 

गुजरात के रहने वाले हैं माली

माली मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं। वह दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में होटलों में काम करते थे। महामारी में नौकरी और सारी कमाई खत्म हो गई। उनकी पत्नी और उन्हें सड़कों पर रहना पड़ा, जहां उन्होंने गुजारा करने के लिए संगीत बजाना शुरू किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts