'अडानी की प्रापर्टी और नींबू के दाम बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहे, नजर से बचाने वाली चीज को लगी नजर '

Published : Apr 08, 2022, 01:39 PM IST
'अडानी की प्रापर्टी और नींबू के दाम बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहे, नजर से बचाने वाली चीज को लगी नजर '

सार

नींबू के दाम (Lemon Rate) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते दो हफ्तों में देशभर में नींबू के दाम करीब सात गुना तक बढ़ गए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह काफी ट्रेंड कर रहा है। लोग मजेदार कमेंट्स के साथ-साथ तरह-तरह के मीम्स भी पाेस्ट कर रहे हैं। 

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Deisel) और दूसरे अन्य जरूरी वस्तुओं के साथ-साथ अब नींबू (Lemon) ने भी जेब को निचोड़ना शुरू कर दिया है। हालांकि, दूसरी सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं, मगर लोग नींबू को जबरदस्त ट्रेंड (Trend in Lemon) में बनाए हुए हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर नींबू से जुड़े रोचक कमेंट किए जा रहे और मीम्स पोस्ट किए जा रहे हैं। आम आदमी के बजट को नींबू ने जिस तरह खट्टा करना शुरू किया है, उसे देखते हुए लोग यही कह रहे कि नजर उतारने वाले नींबू को खुद महंगाई की नजर लग गई है। पता नहीं अब इसकी नजर कौन उतारेगा। 

बहरहाल, बीते दो हफ्ते में पारा अचानक इतना चढ़ गया है कि नींबू की खपत बढ़ गई है। साथ ही, ट्रांसपोर्ट काॅस्ट बढ़ने से भी दाम पर असर हुआ है। शायद यही वजह है कि नींबू के दाम अभी सात से आठ गुना तक बढ़ गए हैं। वहीं, सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि दाम बढ़ने से बिक्री काफी घट गई है। 

 

 

सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स और मीम्स

वहीं, सोशल मीडिया पर लोग नींबू के बढ़ते दाम को देखते हुए मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से नींबू की फोटो शेयर कर कमेंट लिखा गया है कि अडानी की संपत्ति और नींबू का रेट, दोनों बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, गर्मी बढ़ते ही नींबू को बुखार शुरू, लो जी, अब पी लो शिकंजी। एक यूजर ने लिखा, बढ़ती गर्मी ने नींबू के दांत खट्टे कर दिए हैं।  एक यूजर ने कमेंट पोस्ट किया, अरे भाई, नजर से बचाने वाली चीज को ही इतनी तेज नजर लग गई।

यह भी पढ़ें: मुझे कई पुरुषों संग सोने को कहा गया, गैंगरेप भी हुआ और यह सब मेरे परिवार ने शुरू किया

नींबू पीने से कई बीमारी!

लोगों ने मजे लेते हुए नींबू की बुराई भी शुरू कर दी है। यूजर ने लिखा, नींबू पीने से कई तरह की बीमारी बढ़ती है। नींबू का सेवन स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं, इसी वजह से मैंने नींबू चाय पीनी छोड़ दी है। से नो टू नींबू। इतने दिन से हम नींबू निचोड़ रहे थे और अब नींबू हमें नहीं निचोड़ेगा क्या। भारत में नींबू के दाम बढ़ने से चीन और पाकिस्तान वाले हैरान। अब तो नींबू मिर्ची टांगना भी महंगा हो गया क्योंकि नींबू को ही नजर लग गई है।

हटके में खबरें और भी हैं..

नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया  

शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, कहा- यह हमें एक खास ऑफर देता है  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH