नहीं मिला शिकार, तो अपनी ही शेरनी को खाने के लिए दौड़ा शेर, वायरल वीडियो में देखें फिर आगे क्या हुआ

जंगल में शेर को जबरदस्त भूख लगी थी, मगर काफी देर से शिकार नहीं मिल रहा था। जब हालात बर्दाश्त से बाहर हो गए तो वह अपनी ही दो शेरनियों पर झपट पड़ा। कुछ देर फाइट चली, मगर हासिल कुछ नहीं हुआ सिवाय चोट के। 

नई दिल्ली। जंगल का राजा शेर अपनी भूख मिटाने के लिए पल भर में बड़े से बड़े जानवर का शिकार कर लेता है। यही नहीं, शिकार के लिए वह जानवर के इलाके में भी घुस जाता है और मारकर लौटता है। चाहे वह पानी में रहने वाला मगरमच्छ हो या हाथी, गैंडा और जिराफ। कद और काठी में बड़े जानवरों को भी वह थोड़ी मशक्कत के बाद धूल चटा देता है। हालांकि, ज्यादातर इसके पीछे उनका टीम वर्क भी होता है। 

मगर तब क्या हो जब शेर को जबरदस्त भूख लगी हो और बड़ी देर से उसे शिकार नहीं मिला। तब पास में शेरनी बैठी हो तो क्या शेर उस पर हमला करेगा। जवाब देने के लिए आप शायद सोच में पड़ जाएं, मगर हैरान होने की जरूरत नहीं है। शेर भूख मिटाने के लिए शेरनी पर भी झपट पड़ेगा। यदि विश्वास नहीं हो रहा, तो हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो दिखाते हैं। 

Latest Videos

 

 

भूख से बेहाल शेर एक नहीं दो शेरनियों पर झपट पड़ा 
सोशल मीडिया पर इन दिनों हैरान करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भूख मिटाने के लिए शेर अपनी शेरनी पर ही झपट पड़ता है। वह भी एक शेरनी नहीं बल्कि, दो शेरनी पर। भूख से परेशान और बेहाल शेर की इस हरकत से शेरनी भी चौंक जाती हैं, मगर थोड़ी ही देर में वे दोनों संभल जाती हैं और खुद पर अचानक हुए हमले का मजबूती से जवाब देती हैं। 

यह भी पढ़ें: हैरान करने वाला सिग्नेचर सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों का दावा- इसे कॉपी करना नामुमकिन 

अंत में चोट के सिवा किसी को  कुछ नहीं मिला
इसके बाद शेर और शेरनियों के बीच जमकर हाथापाई होती है। तीनों को चोट भी लगती है, मगर भूख से बिलबिला रहे शेर को कुछ सूझता नहीं है और हमले लगातार जारी रखता है। काफी देर चली इस लड़ाई का नतीजा कुछ नहीं निकलता और थोड़ी देर बाद शेर चोट खाकर अलग हो जाता है। यही हाल शेरनियों को होता है, शेर के अलग होते ही वे भी दूर हो जाती हैं। शेर और शेरनियों के बीच चली इस जंग को वहां मौजूद एक पर्यटक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। 

यह भी पढ़ें-नासा अब तक खोज चुका है एलियंस की 5000 अलग-अलग दुनिया, आकाश गंगा के बाहर है इनकी मौजूदगी 

यह भी पढ़ें-Shaheed Diwas 2022: कौन थे सुखदेव थापर, किसकी मौत का बदला लेने के लिए धारण किया था क्रांतिकारी रूप 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts