हैरान करने वाला सिग्नेचर सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों का दावा- इसे कॉपी करना नामुमकिन

इसे देखकर आपको क्या लगता है? यह कोई तितली का चित्र नहीं है और न ही किसी बच्चे ने कागज पर पेन से गूंथा-गांथी की है। यह एक हस्ताक्षर है। हैरान करने वाला यह हस्ताक्षर सोशल मीडिया पर वायरल(Signature viral on social media) हो रहा है। लोग इसे लेकर चैलेंज भी कर हैं कि इस सिग्नेचर की कॉपी करना नामुमकिन है।

न्यूज डेस्क. हर व्यक्ति का सिग्नेचर अलग होता है। सबकी कोशिश होती है कि सिग्नेचर ऐसा हो कि कोई उसकी कॉपी न कर सके। इसे देखकर आपको क्या लगता है? यह कोई तितली का चित्र नहीं है और न ही किसी बच्चे ने कागज पर पेन से गूंथा-गांथी की है। यह एक हस्ताक्षर है। हैरान करने वाला यह हस्ताक्षर सोशल मीडिया पर वायरल(Signature viral on social media) हो रहा है। लोग इसे लेकर चैलेंज भी कर हैं कि इस सिग्नेचर की कॉपी करना नामुमकिन है।

यह भी पढ़ें-गिद्दा या भांगड़ा नहीं, पंजाबी मुंडे ने अपने धांसू डांस से की अंग्रेजों की बोलती बंद, देखते रह गए लो

Latest Videos

सोशल मीडिया पर वायरल है ये सिग्नेचर
यह अजीबो-गरीब सिग्नेचर सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से वायरल बना हुआ है। इस सिग्नेचर कॉपी को लोग शेयर करते हुए खूब मजे ले रहे हैं। वहीं, इस सिग्नेचर को देखकर लोग हैरान भी हैं। कौन-सी चीज कब वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता। अब यह सिग्नेचर भी इस समय वायरल है।

यह भी पढ़ें-नासा अब तक खोज चुका है एलियंस की 5000 अलग-अलग दुनिया, आकाश गंगा के बाहर है इनकी मौजूदगी

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के किसी अधिकारी की सील है
यह सिग्नेचर वास्तविक है या कोई आर्ट, ये कोई नहीं जानता। लेकिन इसे ध्यान से देखें, तो आपको इसके नीचे एक सील-ठप्पा लगा दिखाई देगा। यह हस्ताक्षर गुवाहटी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के एक अधिकारी का होना बताया जा रहा है। सिग्नेचर के नीचे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हड्डी रोग विभाग के रजिस्ट्रार की मुहर भी लगी है। यह हस्ताक्षर 4 मार्च 2022 को किया गया। तभी से यह सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल, यह हस्ताक्षर इतना जटिल है कि दुबारा बना पाना करीबन नामुमकिन है।

pic.twitter.com/KQGruYxCEn

pic.twitter.com/zde1H7QLUr

यह भी पढ़ें-Shaheed Diwas 2022: कौन थे सुखदेव थापर, किसकी मौत का बदला लेने के लिए धारण किया था क्रांतिकारी रूप

 

सोशल मीडिया पर कमेंट्स
पल्लवी महंत ने लिखा-पहली बार जब वह मेरी मां के प्रिसक्रिप्शन पर हस्ताक्षर कर रहे थे, तो मुझे लगा कि वह हमें उनकी हड्डियों / नसों आदि पर तनाव का प्रभाव दिखाने जा रहे हैं। बाद में मैंने एक अन्य रोगी से पता किया कि क्या यह उनके हस्ताक्षर थे। और वो यह था।

एक यूजर ने लिखा-डॉक्टर साहब ने इसका भी एक्स-रे निकाल दिया। सिग्नेचर की बोन्स(हड्डी) ही बची है अभी।

एक यूजर ने लिखा-हमने बहुत सारे सिग्नचर्स देखे हैं, लेकिन यह सबका बाप है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts