सार
इसे देखकर आपको क्या लगता है? यह कोई तितली का चित्र नहीं है और न ही किसी बच्चे ने कागज पर पेन से गूंथा-गांथी की है। यह एक हस्ताक्षर है। हैरान करने वाला यह हस्ताक्षर सोशल मीडिया पर वायरल(Signature viral on social media) हो रहा है। लोग इसे लेकर चैलेंज भी कर हैं कि इस सिग्नेचर की कॉपी करना नामुमकिन है।
न्यूज डेस्क. हर व्यक्ति का सिग्नेचर अलग होता है। सबकी कोशिश होती है कि सिग्नेचर ऐसा हो कि कोई उसकी कॉपी न कर सके। इसे देखकर आपको क्या लगता है? यह कोई तितली का चित्र नहीं है और न ही किसी बच्चे ने कागज पर पेन से गूंथा-गांथी की है। यह एक हस्ताक्षर है। हैरान करने वाला यह हस्ताक्षर सोशल मीडिया पर वायरल(Signature viral on social media) हो रहा है। लोग इसे लेकर चैलेंज भी कर हैं कि इस सिग्नेचर की कॉपी करना नामुमकिन है।
सोशल मीडिया पर वायरल है ये सिग्नेचर
यह अजीबो-गरीब सिग्नेचर सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से वायरल बना हुआ है। इस सिग्नेचर कॉपी को लोग शेयर करते हुए खूब मजे ले रहे हैं। वहीं, इस सिग्नेचर को देखकर लोग हैरान भी हैं। कौन-सी चीज कब वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता। अब यह सिग्नेचर भी इस समय वायरल है।
यह भी पढ़ें-नासा अब तक खोज चुका है एलियंस की 5000 अलग-अलग दुनिया, आकाश गंगा के बाहर है इनकी मौजूदगी
गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के किसी अधिकारी की सील है
यह सिग्नेचर वास्तविक है या कोई आर्ट, ये कोई नहीं जानता। लेकिन इसे ध्यान से देखें, तो आपको इसके नीचे एक सील-ठप्पा लगा दिखाई देगा। यह हस्ताक्षर गुवाहटी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के एक अधिकारी का होना बताया जा रहा है। सिग्नेचर के नीचे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हड्डी रोग विभाग के रजिस्ट्रार की मुहर भी लगी है। यह हस्ताक्षर 4 मार्च 2022 को किया गया। तभी से यह सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल, यह हस्ताक्षर इतना जटिल है कि दुबारा बना पाना करीबन नामुमकिन है।
सोशल मीडिया पर कमेंट्स
पल्लवी महंत ने लिखा-पहली बार जब वह मेरी मां के प्रिसक्रिप्शन पर हस्ताक्षर कर रहे थे, तो मुझे लगा कि वह हमें उनकी हड्डियों / नसों आदि पर तनाव का प्रभाव दिखाने जा रहे हैं। बाद में मैंने एक अन्य रोगी से पता किया कि क्या यह उनके हस्ताक्षर थे। और वो यह था।
एक यूजर ने लिखा-डॉक्टर साहब ने इसका भी एक्स-रे निकाल दिया। सिग्नेचर की बोन्स(हड्डी) ही बची है अभी।
एक यूजर ने लिखा-हमने बहुत सारे सिग्नचर्स देखे हैं, लेकिन यह सबका बाप है।