वायरल वीडियो में बच्ची के चेहरे की खुशी देखिए, लगता है नया पैर नहीं, उसे नई जिंदगी मिल गई है

Published : Jul 02, 2022, 09:02 AM IST
वायरल वीडियो में बच्ची के चेहरे की खुशी देखिए, लगता है नया पैर नहीं, उसे नई जिंदगी मिल गई है

सार

एक बच्ची प्रोस्थेटिक लेग लगवाकर जब पहली बार स्कूल पहुंचती है, तो उसकी खुशी, उसका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। वह दोस्तों के बीच इस कदर खुशी से घुलती-मिलती है, मानों उसे नया पैर नहीं बल्कि, नई जिंदग मिल गई है। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर स्कूल की एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। बच्ची प्रोस्थेटिक लेग लगवाने के बाद पहली बार स्कूल गई तो उसके दोस्तों ने गले लगकर उसका स्वागत किया। इसके बाद बच्चे उसके साथ खेलते हैं, दौड़ते हैं और बच्ची बिना किसी परेशानी, बिना किसी झिझक के उनसे मिलती हैं। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक करीब साढ़े चार लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो को 32 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है और करीब पांच हजार लाख लोगों ने रीट्वीट किया है। ढाई सौ से अधिक यूजर्स ने इस पर कमेंट किए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है बच्ची पूरी मस्ती में अपनी दोस्त के साथ कदम से कदम मिलाते हुए चल रही है। 

 

 

दोस्तों के साथ पूरे मैदान का चक्कर लगाती है बच्ची 
प्रोस्टेटिक लेग लगवाने के बाद स्कूल पहुंचने पर बच्ची पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाती है। उसकी दोस्त उसे चारों तरफ से घेर लेती हैं। कुछ बच्चियां उससे गले भी लगती हैं। बच्ची पूरे ग्राउंड में दोस्तों के साथ दौड़ती-भागती है। बच्चों के बीच जाकर उसे लगता है, वह अपनी पुरानी जिंदगी मस्ती भरे दिनों में लौट जाती है। उसके चेहरे की खुशी देखकर लगता है कि उसे नया पैर नहीं बल्कि नई जिंदगी मिल गई। 

'दोस्त हमेशा मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं'
लोग यह वीडियो देखने के बाद बच्ची के हौसले और उसके आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, उसकी खुशी देखकर उस पर प्यार लुटा रहे हैं। यह वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, बच्चों से इंसानियत सीखने की जरूरत है। एक यूजर ने लिखा, दोस्त हमेशा मनोबल बढ़ाते हैं। एक यूजर ने कमेंट में कहा, जिंदगी तब तक सुकून देती है, जब तक आप छोटे होते हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था 

इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video