वायरल वीडियो में बच्ची के चेहरे की खुशी देखिए, लगता है नया पैर नहीं, उसे नई जिंदगी मिल गई है

एक बच्ची प्रोस्थेटिक लेग लगवाकर जब पहली बार स्कूल पहुंचती है, तो उसकी खुशी, उसका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। वह दोस्तों के बीच इस कदर खुशी से घुलती-मिलती है, मानों उसे नया पैर नहीं बल्कि, नई जिंदग मिल गई है। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर स्कूल की एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। बच्ची प्रोस्थेटिक लेग लगवाने के बाद पहली बार स्कूल गई तो उसके दोस्तों ने गले लगकर उसका स्वागत किया। इसके बाद बच्चे उसके साथ खेलते हैं, दौड़ते हैं और बच्ची बिना किसी परेशानी, बिना किसी झिझक के उनसे मिलती हैं। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक करीब साढ़े चार लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो को 32 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है और करीब पांच हजार लाख लोगों ने रीट्वीट किया है। ढाई सौ से अधिक यूजर्स ने इस पर कमेंट किए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है बच्ची पूरी मस्ती में अपनी दोस्त के साथ कदम से कदम मिलाते हुए चल रही है। 

Latest Videos

 

 

दोस्तों के साथ पूरे मैदान का चक्कर लगाती है बच्ची 
प्रोस्टेटिक लेग लगवाने के बाद स्कूल पहुंचने पर बच्ची पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाती है। उसकी दोस्त उसे चारों तरफ से घेर लेती हैं। कुछ बच्चियां उससे गले भी लगती हैं। बच्ची पूरे ग्राउंड में दोस्तों के साथ दौड़ती-भागती है। बच्चों के बीच जाकर उसे लगता है, वह अपनी पुरानी जिंदगी मस्ती भरे दिनों में लौट जाती है। उसके चेहरे की खुशी देखकर लगता है कि उसे नया पैर नहीं बल्कि नई जिंदगी मिल गई। 

'दोस्त हमेशा मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं'
लोग यह वीडियो देखने के बाद बच्ची के हौसले और उसके आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, उसकी खुशी देखकर उस पर प्यार लुटा रहे हैं। यह वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, बच्चों से इंसानियत सीखने की जरूरत है। एक यूजर ने लिखा, दोस्त हमेशा मनोबल बढ़ाते हैं। एक यूजर ने कमेंट में कहा, जिंदगी तब तक सुकून देती है, जब तक आप छोटे होते हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था 

इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह  

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा