
ट्रेंडिग डेस्क। दादा-दादी के साथ यादें हमेशा सुहानी होती हैं। यादों के पन्ने पलटते समय हम अक्सर मुस्कुरा उठते हैं। इन तस्वीरों में हम अपनी नासमझी और बचपाना देखते हैं,वहीं दादा-दादी का दुलार भी इसमें नजर आता है। ये ऐसे क्षण हैं जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं । हमें अक्सर अपनी जिंदगी के कुछ लम्हें याद आते हैं। एक छोटी बच्ची अपनी दादी के साथ जिस तरह कुछ सीखने की कोशिश कर रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो देखकर आ जाएगी चेहरे पर मुस्कान
इस मनमोहक वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है। एक बहुत अच्छा मौका है जब आपके चेहरे पर पूरी मुस्कान देखने को मिलेगी। ये वीडियो आपको अपने दादा-दादी के साथ यादों के की बारात में वापस ले जाएगा। वीडियो में नजर आ रहा है एक छोटा बच्चा, अपनी दादी की गोदी में क्लिप है, इस दौरान दादी कैनवास पर एख खूबसूरत चित्रकारी में मगन हैं। वहीं उनका पोता जब पेंटिंग में दिलचस्पी दिखाता है तो दादी भी उसे पूरी हेल्प करते हुए अपनी पेंटिग रंगने का मौका देती हैं।
दादी ने सिखाई पोते/पोती को पेंटिंग
दादी अपने हाथ से बच्चे से कैनवास पर रंग भरना बताती हैं। चित्र को देखने पर ये साफ झलकता है कि दादी एक पेशवर चित्रकार हैं। वहीं उनकी ख्वाहिश है कि उनकी गोद में बैठा बच्चा भी इन रंगों के जरिए सभी को खुशी का मौका देने के लिए कुछ ना कुछ नया सृजित करे।
दादी हैं पेशेवर चित्रकार
दिलचस्प बात यह है कि दादी खुद ग्रेफाइट और ऑइल पेंटिंग आर्टिस्ट हैं। इस खूबसूरत मौसम में इस वीडियो को शूट करने वाले ने इसे हमेशा के लिए अमर कर दिया है। इसमें प्यारा, कैप्शन भी सभी को लुभा रहा है-, Hanging out with her grandma on this cool Saturday ("इस शांत शनिवार को अपनी दादी के साथ घूमना।") इसके साथ तितली का इमोजी भी लगाया गया है।
वीडियो देखें:
वीडियो को एक दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है और तब से, लोगों ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। बच्चे और दादी की ये जुगलबंदी सभी को खूब पसंद आ रही है। इसे अब तक इस पर 3,800 से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News