Viral Video: नाव लूट रहे थे 100 लुटेरे, तभी हेलीकॉप्टर से आई पुलिस ने कर दी फायरिंग, फिर तो क्या गजब था नजारा

Published : Aug 02, 2022, 12:40 PM ISTUpdated : Aug 02, 2022, 12:51 PM IST
Viral Video: नाव लूट रहे थे 100 लुटेरे, तभी हेलीकॉप्टर से आई पुलिस ने कर दी फायरिंग, फिर तो क्या गजब था नजारा

सार

मादक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद करके पुलिस समुद्र के रास्ते नाव से वापस आ रही थी, मगर किनारे पर आने से पहले ही नाव खराब हो गई। यह देखकर किनारे पर मौजूद लोगों की भीड़ ने नाव पर लूट की नीयत से धावा बोल दिया।

ट्रेंडिंग डेस्क। यह कोई फिल्मी सीन नहीं, हकीकत है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नाव को लूटने के लिए करीब सौ लोगों की भीड़ जुटती है। वे अभी ऐसी कोशिश कर ही रहे होते हैं, तभी हेलीकॉप्टर से आई पुलिस ने फायरिंग कर दी। इसके बाद वहां का नजारा देखने लायक था। 

दरअसल, इस नाव में प्रतिबंधित मादक पदार्थ हैश था। यह नाव किनारे के करीब पहुंचकर क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों की भीड़ इसे लूटने के लिए दौड़ पड़ी। उन्हें रोकने के लिए तटीय पुलिस और वहां पहले से तैनात स्पेनिश सीमा शुल्क ऑफिस के गार्ड्स ने काफी प्रयास किया, मगर भीड़ उनकी सुनने के बजाय, उन्हीं पर हमलावर हो गई। 

हालांकि, यह घटना बीते 29 जुलाई की है, मगर इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पेनिश पुलिस को मादक पदार्थ से भरी नाव को लूट से बचाने के लिए सख्त कदम उठाना पड़ा और भीड़ पर हेलीकॉप्टर से फायरिंग करनी पड़ी। यह घटना स्पेन के कैंडिज स्टेट के सेनलुकार डी बारामेडा बीच (समुद्र तट) की है। यहां मादक पदार्थ हशीश को लेकर आ रही नाव किसी तरह दुर्घटनाग्रस्त होकर खराब हो गई। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने नाव पर हमला बोल दिया और मादक पदार्थ लूटने की कोशिश करने लगे। कुछ लोग इसमें सफल भी रहे। 

टीम नहीं होती तो हशीश से भरी नाव लुट जाती
जैसे ही अधिकारियों ने यह नजारा देखा, तो भीड़ को रोकने की कोशिश की, मगर जब वह नहीं मानें तो फायरिंग को मजबूर हुए। घटना के बाद सीमा शुल्क की निगरानी टीम ने ड्रग लुटेरों से इसे बचाने के लिए अपनी टीम को बधाई भी दी। उन्होंने पोस्ट में कहा, हमारे सहयोगियों को बधाई, जिन्होंने सेनलुकार बीच पर एक नशीली दवा के खेप को लुटेरों से बचाने में मदद की और इसके लिए सख्त कदम उठाया। अगर यह टीम नहीं होती तो कुछ ही देर में लुटेरे हशीश से भरी पूरी नाव को लूटने में कामयाब रहते। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं 

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग 

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो