
ट्रेंडिंग डेस्क : 9 मई को मेवाड़ के 13वें राजा महाराणा प्रताप की जयंती (Maharana Pratap Jayanti 2022) बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। उनका जन्म 9 मई, 1540 में हुआ था। वह मेवाड़ के 13वें राजा थे और अपने साहस और पराक्रम के लिए वह बेहद प्रसिद्ध थे। उन्होंने 35 सालों तक मेवाड़ पर राज्य किया। उनकी जीवन-गाथा, साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम को आज भी याद किया जाता है। ऐसे में आज महाराणा प्रताप की जयंती पर हम आपको बताते है, उनके कहे अनमोल वचन, कोट्स और उनकी जयंती पर बधाई संदेश...
महाराणा प्रताप के अनमोल वचन
- अन्याय, अधर्म आदि का विनाश करना संपूर्ण मानव जाति का कर्तव्य है- महाराणा प्रताप
- संपूर्ण सृष्टि के कल्याण के लिए प्रयत्नरत मनुष्य को युग युगांतर तक याद रखा जाता है- महाराणा प्रताप
- मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान उसकी सबसे बङी कमाई होती है। अतः सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए- महाराणा प्रताप
- समय एक ताकतवर और साहसी को ही अपनी विरासत देता है, अतः अपने रास्ते पर अडिग रहो- महाराणा प्रताप
- नित्य, अपने लक्ष्य, परिश्रम और आत्मशक्ति को याद करने पर सफलता का मार्ग सरल हो जाता है।
महाराणा प्रताप की जयंती पर बधाई संदेश
- जब राणा ने जब प्राण गवाएं, तब भारत मां ने अपना वीर सुपुत्र खोया। चला गया वो वीर, लड़ता हुआ अपनी आखिरी सांस तक और भर गया हम में उत्सव और उमंग भारत मां के लिए जीने का।
महाराणा प्रताप की हार्दिक शुभकामनाएं।
- आइए हम उस योद्धा को नमन करें जो आने वाली पीढ़ियों को अपने साहस और दृढ़ संकल्प के साथ प्रेरित करता रहेगा…। महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !!
- आइए हम अपने देश से प्यार करने और अपने देश के सम्मान के लिए लड़ने के लिए राणा से प्रेरणा लें। महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
- यह अब तक के सबसे प्रेरक नायक को समर्पित दिन है जिन्होंने राष्ट्र के प्रति प्रेम को सबसे खास तरीके से परिभाषित किया। महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
- आओ साथ मिलकर ऐसा देश बनाएं जिसकी कामना महाराणा प्रताप ने की थी और आज के दिन को और भी खास बनाएं। महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं !!!
यह भी पढ़ें
जानिए शेरशाह सूरी को कौन सा आम पसंद था, हुमायूं को जहां हराया उसी पर रखा इस फल का नाम, आज है बेहद मशहूर
सफेद बालों को काला करने के अचूक उपाय, इस तरह करेंगे इस्तेमाल तो जल्द मिलेगा फायदा
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News