बीच सड़क पर युवक ने SUV से किए खतरनाक स्टंट, चलती गाड़ी पर संवारे बाल, चालान काटने के लिए अब पुलिस खोज रही

Published : May 09, 2022, 08:25 AM IST
बीच सड़क पर युवक ने SUV से किए खतरनाक स्टंट, चलती गाड़ी पर संवारे बाल, चालान काटने के लिए अब पुलिस खोज रही

सार

गाजियाबाद से एक युवक का स्कार्पियो गाड़ी से स्टंट करते का वीडियो सामने आयाा है। बीच सड़क पर युवक की ओर से किए जा रहे खतरनाक  स्टंट का  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस ने युवक की तलाश तेज कर दी है। 

नई दिल्ली। कहा जाता है ड्राइविंग ऐसी चीज है, जिसमें कभी कोई खुद को परफेक्ट नहीं कह सकता। यहां सब कुछ आप पर निर्भर नहीं होता। बल्कि सामने वाले ड्राइवर, सड़क, गाड़ी की फिटनेस और तो और सड़क की घेराबंदी पर भी निर्भर करता है कि कहीं कोई जानवर या इंसान सड़क पर अचानक आ जाए। इसलिए वाहन चलाने के लिए जरूरी नियम और कायदे तय किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है और सभी को पूरी गंभीरता से इसे फाॅलो भी करना चाहिए। जो लोग नियम तोड़ते हैं वे अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी मुसीबत का सबब बनते हैं। कई बार तो नियमों की अनदेखी करना या गाड़ी चलाते समय लापरवाही बरतना जानलेवा भी साबित हो जाता है। 

सेफ ड्राइविंग को लेकर पुलिस हमेशा सतर्क करती है। विज्ञापन के जरिए जागरूक किया जाता है। सड़कों और चौराहों पर कैमरे तथा अन्य तरीके से निगरानी की जाती है। इतना सब लोगों को सुरक्षित चलने और उनकी जान की हिफाजत के लिए किया जाता है। मगर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें इससे कोई मतलब नहीं होता। नियम और कायदों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालने को तैयार रहते हैं। सड़कों पर स्टंट अक्सर लोगों को भारी पड़ जाता है। बावजूद इसके वे सुधरते नहीं। 

बाइक वाले का चचा का कटा था हजारों रुपए का चालान 
ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया है। हालांकि, गाजियाबाद में यह पहली बार नहीं है। हाल ही में एक स्टंट करने वाले चचा का वीडियो सामने आया था। अधेड़ उम्र का यह शख्स बीच सड़क पर बाइक से स्टंट कर रहा था और स्टाइल दिखाते हुए वीडियो बनवा रहा था। फिर क्या था वीडियो पुलिस के पास पहुंचा और फिर उनकी अच्छी खबर ली गई। साथ ही हजारों रुपए का चालान कटा, वो अलग। 

चलती एसयूवी पर स्टंट किया, अब पुलिस तलाश रही 
इस बार मामला गाजियाबाद का ही है मगर बाइक नहीं स्काॅर्पियो एसयूवी का। स्टंट करने वाला कोई चचा नहीं बल्कि युवक है। यह युवक चलती हुई एसयूवी की ड्राइविंग सीट छोड़कर स्टंट कर रहा था। यह युवक दरवाजे पर लटक जा रहा तो कभी कार के दरवाजे खोलकर उस पर बैठ जाता है और जुल्फें ठीक करने लगता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। यह मामला गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड का बताया जा रहा है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

रूसी पर्यटक ने प्राचीन मंदिर में खिंचवाई न्यूड फोटो, इंडोनेशियाई सरकार ने सुनाई यह सख्त सजा

मशहूर मुर्गे की पुलिस अधिकारी ने कर दी हत्या, खूब रोया शहर, लाश का अब तक पता नहीं

परिवार ने होटल से मंगाया खाना, पैकेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गई चीख

दुल्हन ने शादी में मारी गजब की एंट्री, यूजर्स बोले- मैडम का चालान काटना चाहिए, देखिए वायरल वीडियो

PREV

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल