
नई दिल्ली। हिम्मते मर्दा तो मददे खुदा! यह है तो कहावत, मगर अक्सर मामलों में सटीक होती दिखती है। अगर आप किसी ऐसी परिस्थिति या परेशानी में फंस गए हैं, जहां से निकल पाना असंभव सा दिख रहा है, तो दो ही रास्ते हैं। कई सरेंडर कर देते हैं और कुछ उस हालात से लड़कर बाहर निकलने के रास्ते तलाशते हैं।
ऐसे उदाहरण का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। हालांकि, यह वीडियो तो पुराना है, मगर ऐसे वीडियो हमेशा सबक देते हैं, खासकर उन्हें जो परेशानियों से जूझते हुए निराश हो चुके हैं। यह वीडियो चुनौतियों से लड़ने के लिए नई ताकत का अहसास कराता है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गाय और बैलों के झुंड से अकेला हंस लड़ रहा है। यह वीडियो किसी खेत में शूट किया गया है। इसमें कुछ गायों से अकेले हंस की लड़ाई हो जाती है। एक गाय हंस से लड़ती है। उसे पैरों से मारती है। हंस पूरी ताकत के साथ अपनी जगह खड़ा है और कई बार हमला भी करता है।
यह भी पढ़ें: सबसे भयावह मर्डर केस! कौन थी मारिया जिसके प्यार में पागल नीरज ने गंवाई जान, जंगल में जलाए थे शव के 300 टुकड़े
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर मोटिवेशनल वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है- How's the josh, bird, High sir, ultra high इस चिड़िया का साहस मेरा मंडे मोटिवेशन है।
यह भी पढ़ें: इस महिला की कहानी तो सनी लियोनी से मिलती-जुलती, मगर किस्मत उस जैसी नहीं, सच बोला तो पति को गंवानी पड़ी नौकरी
इस वीडियो को करीब सात लाख बार देखा गया है। यूजर्स ने हंस की सराहना की है और इसे बहादुर बताया है। एक यूजर ने लिखा है- इससे साफ है कि साहस के आकार से कोई लेना-देना नहीं है। यह आपके दिल और दृढ़ संकल्प से संबंधित है। इस चिड़िया से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News