रात 10 बजे के बाद टॉयलेट यूज मत करना...पड़ोसी की अजीब शर्त सुन मकान मालिक पागल!

घर के मालिकर को पड़ोस में रहने वाली एक लड़की की अजीब शर्तों ने पागल कर रखा था। थक-हारकर वो पुलिस और कोर्ट के पास पहुंचा। आखिर में लड़की पर कोर्ट ने तगड़ा जुर्माना लगाया।

रात में टॉयलेट का उपयोग करने, ब्रश करने जैसे कामों पर रोक लगाने वाली युवती के खिलाफ उसके पड़ोसी ने शिकायत दर्ज कराई है। युवती को छोटी सी आवाज से भी परेशानी होती है, जिसके कारण युवक का कहना है कि वह अपने ही घर में कुछ नहीं कर पा रहा है।

शेज़ियांग प्रांत के एक रेजिडेंशियल ब्लॉक की पहली मंजिल पर रहने वाली वांग नामक युवती के खिलाफ उसी इमारत में दूसरी मंजिल पर रहने वाले शांग ने शिकायत दर्ज कराई है। शांग का आरोप है कि वांग ने उनसे कहा है कि ऊपरी मंजिल से आने वाली आवाजें, खासकर रात के समय, उन्हें बहुत परेशान करती हैं और इसलिए ऊपर की मंजिल से ऐसी कोई आवाज नहीं आनी चाहिए। शांग ने शिकायत में यह भी कहा कि वांग ने उन्हें इस बारे में फटकार भी लगाई थी।

Latest Videos

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पड़ोसियों के बीच जनवरी 2022 से ही आवाज को लेकर विवाद शुरू हो गया था। शांग ने कहा कि उन्होंने अपने पड़ोसी के अनुरोध पर अपने फ्लैट से आने वाले शोर को कम करने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पूरे घर में कालीन भी बिछा दिए ताकि बाहर आवाज न जाए। हालांकि, शांग का कहना है कि अब उनकी पड़ोसी ब्रश करने, नहाने और गलती से बर्तन गिरने जैसी बातों पर भी शिकायत करती है। उन्होंने यह भी कहा कि वांग ने उनसे रात 10 बजे के बाद टॉयलेट का इस्तेमाल न करने को कहा है.

शांग ने वांग के खिलाफ कई बार शिकायत की और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बातचीत भी हुई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आखिरकार, वह अपना फ्लैट छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए। लेकिन, उनकी परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई। शांग ने अपना फ्लैट किराए पर दे दिया था और खुद दूसरे फ्लैट में शिफ्ट हो गए थे। जब नए किरायेदार भी वांग के निर्देशों को बर्दाश्त नहीं कर सके, तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने शांग के पक्ष में फैसला सुनाया और वांग को 2750 डॉलर का हर्जाना देने का आदेश दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा
PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयाग के महत्व का भी किया जिक्र । PM Modi Prayagraj Visit
बैलेट से चुनाव से लेकर अडानी के मुनाफे तक... संसद में फर्स्ट स्पीच में ही छा गईं Priyanka Gandhi
Allu Arjun Arrested: कितने दिन जेल में रहेंगे अल्लू अर्जुन, केस में कितनी हो सकती है सजा । Pushpa 2
रात ढलने दीजिए, बेवफा और... महुआ मोइत्रा का भाषण और छूटी सांसदों की हंसी #Shorts