एक्सरसाइज के दौरान ज्यादा वजन उठाने के चक्कर में जान पर बन आई, सामने आया खौफनाक Video

Published : Apr 17, 2023, 09:44 AM ISTUpdated : Apr 17, 2023, 09:48 AM IST
dangerous heavy wheightlifting

सार

ये वायरल वीडियो एक शख्स के घर में बने जिम का है। वीडियो में नजर आता है कि क्षमता से अधिक वजन होने की वजह से सीने के ऊपर लाते ही शख्स वजन उठाने में नाकाम हो जाता है। भारी वजन से उसका सीना दबने लगता है…

वायरल डेस्क. अक्सर लोग जिम में अपनी क्षमता से कई ज्यादा भार उठाने की कोशिश में दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स काफी ज्यादा वजन के साथ बेंच प्रेस करने की कोशिश करता है। वह अपनी क्षमता से अधिक वजन बारबेल पर लगा लेता है और सीने के ऊपर रखकर बेंच प्रेस लगाने की कोशिश करता है कि तभी हादसा हो जाता है।

क्या है पूरा मामला?

ये वायरल वीडियो एक शख्स के घर में बने जिम का है। वीडियो में नजर आता है कि क्षमता से अधिक वजन होने की वजह से सीने के ऊपर लाते ही शख्स वजन उठाने में नाकाम हो जाता है। भारी वजन से उसका सीना दबने लगता है और उसका सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। उसके मुंह से आवाज तक नहीं निकल पाती। तभी उस शख्स की पत्नी वहां पहुंच जाती है और उसे बचाने की कोशिश करती है पर वजन इतना ज्यादा होता है कि वह भी उसे नहीं हटा पाती।

 

 

इस वीडियो को ट्विटर पर CCTV IDIOTS नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो