हद है ! शख्स ने एनर्जी ड्रिंक से बनाई मैगी, लोग बोले- भगवान भी माफ नहीं करेगा

Published : Jul 27, 2023, 06:15 PM IST
sting maggi

सार

आपने कई तरह की मैगी तो जरुर खाई होगी। चॉकलेट से लेकर बटर मैगी लेकिन क्या कभी आपने 'स्टिंग मैगी' खाई है? इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शख्स ने एनर्जी ड्रिंक का यूज करके मैगी बना डाली। 

वायरल डेस्क। फूड लवर अक्सर कुछ नया ट्राई करने के लिए बेताब रहते हैं। पर अब लोगों ने नए फूड के नाम पर वियर्ड चीजें करनी शुरू कर दी हैं। जिसे देखकर हंसी भी आती है और गुस्सा भी। चॉकलेट मैगी, चॉकलेट फिल्ड गोलगप्पे जैसे कई अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन आपको इंस्टा और फेसबुक रील्स में स्क्रॉल करने के दौरान मिल जाएंगे। यहां तक तो ठीक था लेकिन अब लोग एनर्जी ड्रिंक को भी नहीं बख्श रहे हैं। दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एनर्जी ड्रिंक की मदद से मैगी बनाई गई। वीडियो वायरल होने यूजर्स का कहना है एक दिन ऐसा आएगा कि इन अजीब हरकतों की वजह से लोग मैगी खाना छोड़ देंगे।

एनर्जी ड्रिंक से बनाई मैगी 

वायरल हो रहे वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स एनर्जी ड्रिंक स्टिंग में मैगी को पका रहा है। सबसे पहले उसे एक पैन में एनर्जी ड्रिंक डाली और फिर उसमें मैगी डालकर अच्छे से मिक्स कर रहा है। जिसके शख्स मैगी को पकने देता है। इसके बाद वह उसमें शिमला मिर्च और अन्य चीजें एड करता है। आखिरी में टेस्टमेकर और पनीर डालता है। कुछ देर में अजीबोगरीब मैगी बनकर तैयार हो जाती है। शख्स इस एक कप में सर्व कर देता है। आप भी देखिए 'स्टिंग मैगी' का वीडियो

 

 

वीडियो देखकर फूटा यूजर्स का गुस्सा 

इस वीडियो को फूडी थेरेपी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो वायरल होते ही इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। यूजर्स का कहना है अलग ट्राई करने के चक्कर में तुम लोग कुछ भी करते हो। वहीं अन्य ने लिखा कि- मैगी ऐसी बनाओं की चार लोग हॉस्पिटल पहुंच जाए। अन्य ने लिखा ऐसी मैगी कौन बनाता है। फिलहाल इस वियर्ड मैगी पर आपका क्या कहना है, क्या आप इसे खा सकते हैं?

ये भी पढें-  Viral Video: क्या आपने खाई है बकरे की नखरे वाली मैगी..400 में बिक रही एक प्लेट

ये भी पढें-  अब तो हद हो गई! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पेस्ट्री मैगी की रेसिपी, यूजर्स बोले- बस भी करो भाई

 

 

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल