इस शख्स ने बकरे से पंगा ले तो लिया.. मगर देखिए क्या हाल हुआ उसका, 52 लाख बार देखा गया वीडियो

Published : Jul 17, 2022, 12:29 PM ISTUpdated : Jul 17, 2022, 12:35 PM IST
इस शख्स ने बकरे से पंगा ले तो लिया.. मगर देखिए क्या हाल हुआ उसका, 52 लाख बार देखा गया वीडियो

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रह है, जिसमें एक युवक फिटनेस के लिए अनोखी नेक ट्रेनिंग कर रहा है। यह ट्रेनिंग वह एक बकरे के साथ कर रहा है। वीडियो अब तक 52 लाख बार देखा जा चुका है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। फिटनेस के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। अपना पूरा रूटीन इतना टफ बना लेते है कि आप सोच भी नहीं सकते। मगर एक शख्स फिटनेस के लिए ऐसा अजीबो-गरीब काम करता है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मजेदार वीडियो में एक शख्स बकरे के साथ ट्रेनिंग करता दिख रहा है। वह भी  कोई साधारण ट्रेनिंग नहीं बल्कि, नेक ट्रेनिंग। 

हालांकि, वीडियो करीब साढ़े तीन महीने पुराना है, मगर यह अब भी लगातार वायरल हो रहा है। इसे 52 लाख बार देखा गया है, जबकि करीब एक लाख 15 हजार यूजर्स ने इसे पसंद किया है। यही नहीं, साढ़े 15 हजार यूजर्स ने इसे रीट्विट किया है और साढ़े पांच हजार से  ज्यादा यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट पोस्ट किए हैं। 

 

 

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मोटा-तगड़ा बकरा पत्थर पर खड़ा है। वहीं, एक युवक जो बकरे से भिड़ने जा रहा है, वह जमीन पर खड़ा है। एक अन्य व्यक्ति वहां आता है, बकरे का सिर और युवक का सिर आपस में मिलाता है। फाइट शुरू होते ही दोनों तरफ से जोर लगना शुरू हो जाता है। युवक बकरे को करीब 20 सेकेंड तक रोके रखता है। हालांकि, इसके बाद बकरा अपनी ताकत का इस्तेमाल कर युवक को पीछे हटने पर मजबूर कर देता है। 

बकरा नाराज हो जाता तो बुरी तरह घायल कर देता
यह वीडियो काफी पसंद किया  जा रहा है। खासकर फिटनेसप्रेमी इसे ज्यादा पसंद कर रहे। वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने थ्रेड में लिखा, यह मैं नहीं हूं। वहीं, एक यूजर ने अपने बॉडी-बिल्डर दोस्त को टैग करते हुए लिखा, आप भी इसे ट्राई करो। एक यूजर ने युवक की तारीफ करते हुए लिखा, यह बड़ी हिम्मत का काम है। अगर बकरा नाराज हो जाता, तो बुरी तरह घायल कर सकता था। एक यूजर ने तो यह भी लिख दिया कि वह और उसके भाई-बहन बचपन में बकरी के बच्चों संग ऐसे ही किया करते थे। बहरहाल, हमारी आपको सलाह है कि आप ऐसा कुछ ट्राई मत किजिएगा, क्योंकि जानवरों का कोई भरोसा नहीं। पता नहीं कब मूड बदल जाए और आपको घायल कर दें। वह भी मामला सिर और गर्दन का है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...

ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!

बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो