इंसानियत की मिसाल : शख्स ने जान पर खेलकर बचाई बकरी के बच्चे की जान, नेटिजन्स बोले- ऐसा सिर्फ भारत में संभव

सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़ी वीडियो-फोटो काफी तेजी से वायरल होती हैं, इन वीडियों को लोग खूब पंसद करते हैं। इस बार एक बकरी के बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक बकरी का बच्चे संकरे गड्ढें में गिर जाता है, जिसको एक शख्स अपने जान पर खेलकर बचता है. यह वीडियो इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला है. 
 

नई दिल्ली : सोशल माडिया (Social media) पर इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी जान को खतरे में डालकर किसी तरह से बकरी के बच्चे की जान बचता है। शख्स ने बकरी के बच्चे की जान बचाने के लिए जो किया उसे देखकर आप दांतो तले उंगली दबा लेंगे।  वीडियो वायरल (viral video) होने के बाद लोग युवक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

जान को जोखिम में डालकर शख्स ने बकरी के बच्ची की जान बचाई
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गहरा और काफी संकरा सा गड्ढा दिखाई दे रहा है और उसके पास कुछ लोग खड़े हैं। गड्ढे में ऊपर से कुछ नजर नहीं आ रहा है। जिसके बाद एक शख्स लेटकर उस गड्ढे में झांकने की कोशिश करता है और फिर वह अपने दोनों हाथों को गड्ढे में डाल देता है और पीछे खड़े लोग उसके दोनों पैरों को पकड़कर उसे उल्टा गड्ढे के भीतर डाल देते हैं। शख्स का आधा से अधिक शरीर गड्ढे के भीतर चला जाता है और फिर कुछ पलों बाद बाहर खड़े लोग शख्स उसका पैर पकड़कर वापस ऊपर की ओर खींचते हैं और शख्स हाथ में एक बकरी के बच्चे को लेकर बाहर निकलता है।

Latest Videos

 

2 हजार से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
यह वीडियो देखकर कोई भी व्यक्ति हैरान हो सकता है, क्योंकि जिस युवक ने गड्ढे के अंदर घुसकर  बकरी के बच्चे की जान बचाता है उसे सांस  लेना भी मुश्किल हो रहा होगा। यह वीडियो 1 मिनट 14  सेकेंड का है, जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, तब से यह छा गया है। इसके साथ ही इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, खबर लिखे जााने तक इस वीडियो को 2 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।  इसके अलावा तीस से अधिक लोगों ने इस वीडियो को रीट्वीट किया है। वहीं वीडियो तकरीबन 2 सौ लोग लाइक कर चुके हैं। 

लोगों ने कहा- ऐसा सिर्फ भारत में संभव
इस वीडियो को रिपुन नामक शख्स ने सोशल मीडिया ट्विटर अकाउंट @rupin1992 से शेयर किया है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह सिर्फ भारत में हो सकता है। वहीं एक गौतम तिवारी नामक शख्स ने लिखा है कि यही सच्चा प्यार है।  एक दूसरे यूजर ने युवक के जज्बे को सलाम किया है।  

यह भी पढ़ें- Covid की वजह से बच्चे का हुआ ऐसा हाल, 7 दिन में ही लगभग चली गई थी आंखों की रोशनी

जब जंगल उजाड़ रहे शख्स से भिड़ गया बंदर, देखिए रुला देने वाला यह वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News