लुंगी में 'माइकल जैक्सन', देसी ब्वायज का ऐसा डांस देखकर दीवाने हुए लोग, Video Viral

Published : Mar 28, 2024, 07:29 PM ISTUpdated : Mar 28, 2024, 09:10 PM IST
dance viral 1

सार

सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें कई सारे इमोशनल और मोटीवेशनल वीडियो के साथ ही कुछ मजेदार वीडियो भी होते हैं। फिलहाल ऐसा ही एक मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों के लिए एक समान है। बच्चे-बूढ़े सभी आए दिन कभी रील या शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। इनमें कई सारे वीडियो काफी इमोशनल होते हैं तो कुछ वीडियो काफी मजेदार होते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसे हा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आप उनके टैलेंट को भले ही सराहें लेकिन अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे। 

माइकल जैक्सन डांस वह भी लुंगी में
वायरल वीडियो में कुछ लड़के लुंगी पहनकर माइकल जैक्सन के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। देसी ब्वायज के माइकल जैक्सन के गाने पर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो छत पर बनाया गया है। लड़कों का ये डांस वीडियो माइकल जैक्सन के देश मिक्स होने पर लोगों को पसंद भी आ रहा है लेकिन वीडियो देखकर आप अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे।

पढ़ें आमिर खान के दामाद ने लुंगी पहन लगाए ठुमके, पजामा पार्टी में नाची आयरा

माइकल जैक्सन के लिए कम नहीं हुई दीवानगी
पॉप स्टार और शानदार ब्रेक डांस के फेमस माइकल जैक्सन को गुजरे 15 साल से अधिक हो गए हैं लेकिन आज भी उनके गीतों पर डांस और उनकी स्टाइल कॉपी करने को लेकर डांसर्स में होड़ लगी रहती है। कई सारे डांसर्स अक्सर माइकल जैक्सन की कॉपी कर वीडियो शेयर करते रहते हैं, लेकिन फिलहॉल लुंगी में ऐसा डांस पहली बार किसी ने शेयर किया है शायद इसीलिए यह तेजी से वायरल हो रहा है। 

ढाई लाख से अधिक लोग देख चुके
वायरल हुई इस लुंगी डांस को अब तक ढाई लाख से अधिक सोशल मीडिया यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को लोग पसंद भी कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है लुंगी में ऐसा डांस तो शायद माइक जैक्सन भी नहीं कर पाते। 

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

Viral Video: कमर और सिर पर तलवार रखकर लड़की ने किया गजब का बेली डांस
ऑटो रिक्शा का गजब नजारा, विदेशी टूरिस्ट ने शेयर किया धांसू वीडियो