CrowdStrike: माइक्रोसॉफ्ट पर स्टीव जॉब्स का कमेंट वायरल, कही थी चुभने वाली बात

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज (Microsoft Outage) के बाद स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) का पुराना बयान चर्चा में आ गया है। उन्होंने कहा था कि माइक्रोसॉफ्ट "तीसरे दर्जे के उत्पाद" बनाती है।

 

Vivek Kumar | Published : Jul 19, 2024 10:12 AM IST / Updated: Jul 19 2024, 03:57 PM IST

वायरल डेस्क। माइक्रोसॉफ्ट आउटेज (Microsoft Outage) के चलते पूरी दुनिया प्रभावित हुई है। इस बीच एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) का एक पुराना बयान वायरल हो गया है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट को चुभने वाली बात कही थी।

1995 में एक इंटरव्यू में स्टीव जॉब्स ने कहा था कि माइक्रोसॉफ्ट "तीसरे दर्जे के उत्पाद" बनाती है। माइक्रोसॉफ्ट CrowdStrike के बाद स्टीव जॉब्स द्वारा करीब तीन दशक पहले दिया गया बयान चर्चा में आ गया है। लोग इसपर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।

Latest Videos

स्टीव जॉब्स ने कहा था तीसरे दर्जे के उत्पाद बनाती है माइक्रोसॉफ्ट

टेक जर्नलिस्ट बॉब क्रिंगली को दिए इंटरव्यू में जॉब्स ने कहा था, "माइक्रोसॉफ्ट के साथ एकमात्र समस्या यह है कि उनके पास कोई टेस्ट नहीं है। मैं कोई छोटी बात नहीं कर रहा हूं। मेरा मतलब बड़े स्तर पर है। वे ओरिजिनल आइडिया के बारे में नहीं सोचते हैं। वे अपने प्रोडक्ट्स में ज्यादा कल्चर नहीं लाते हैं।"

जॉब्स ने कहा था, "आप कह सकते हैं कि यह क्यों महत्वपूर्ण है? इसलिए, मुझे लगता है कि मैं दुखी हूं, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट की सफलता से नहीं। मुझे उनकी सफलता से कोई समस्या नहीं है। उन्होंने अपनी सफलता अर्जित की है। मुझे इस बात से परेशानी है कि वे वास्तव में तीसरे दर्जे के उत्पाद बनाते हैं।"

 

 

यह भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट विंडो क्रैश, परेशान हुए यूजर्स ने CEO सत्या नडेला से की शिकायत

क्राउडस्ट्राइक अपडेट के चलते आई परेशानी

माइक्रोसॉफ्ट इंक ने बताया है कि यह परेशानी हाल ही में क्राउडस्ट्राइक (CrowdStrike) अपडेट के कारण हुई है। इससे प्रभावित हुई सभी सेवाओं को ठीक किया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं में यह बाधा साइबर सुरक्षा फर्म क्राउडस्ट्राइक के साथ किसी समस्या के कारण पैदा हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज इसके ग्राहकों में से एक है।

यह भी पढ़ें- Explainer: Windows पर 'ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ' की क्या है वजह, जानें कैसे करें ठीक

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'