झारखंड के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लंगूर छात्रों के साथ क्लास अटेंड करता दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लंगूर क्लास में छात्रों के साथ लाइन में बैठा और गुरुजी की क्लास अटेंड कर रहा है।
हजारीबाग। पशु-पक्षी अक्सर अपने मनमोहक व्यवहार से इंसानों को चौंका देते हैं। कई बार ऐसी कई हरकतें कैमरे में कैद हो जाती हैं और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। फिलहाल, एक हैरान करने वाला वीडियो झारखंड से सामने आया है, जहां एक बंदर छात्रों से भरे क्लासरूम में उनके साथ बैठा है, मानों वह भी गुरुजी की क्लास अटेंड कर रहा है।
यह घटना झारखंड के एक सरकारी स्कूल की है, जिसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दीपक महतो नाम के अकाउंट हैंडल से पोस्ट किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में दीपक महतो ने लिखा, झारखंड के हजारीबाग में एक सरकारी स्कूल में लंगूर बंदर अन्य छात्रों के साथ क्लास अटेंड कर रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो क्लिप में इस बंदर को स्कूल में छात्रों के साथ बैठे देखा जा सकता है। छात्रों के साथ वह लाइन में बैठा है और इस दौरान शिक्षक छात्रों को पढ़ाना जारी रखे हुए हैं।
यही नहीं, इस वीडियो के अलावा, एक और फोटो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वायरल हो रही है, जिसमें एक लंगूर बंदर क्लास में आगे बेंच पर बैठा है, जबकि छात्र उसे देखकर डरे-सहमे देख रहे हैं। इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, स्कूल में नया स्टूडेंट। हालांकि, यह मामला कहां का है यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
मोबाइल फोन पर बात करते आया था बंदरों का वीडियो
कुछ यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट किए हैं, जिसमें उन्होंने लिखा कि अब बंदर इंसानों के बीच रहने के लिए आ रहे हैं और वे खुद को इस योग्य बना रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें बंदर मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए एकदूसरे से कुछ ऐसे बात कर रहे थे, मानों ये उनकी रोज की गतिविधि का हिस्सा हो। इस क्लिप में बंदरों को स्मार्टफोन की स्क्रीन देखते हुए और सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हुए देखा जा सकता था।
पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम
किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ