
वर्ल्ड न्यूज. रौंगटे खड़े करने वाली यह घटना इंग्लैंड के पूर्वी लिंडसे जिले में समुद्री तट पर स्थित शहर लिंकनशायर के के स्केननेस है। पिछले साल 23 अगस्त को पिछले साल 23 अगस्त को लिंकनशायर के पास इंगोल्डमेल्स में एक हॉलिडे पार्क में में मौजूद एक कारवां(caravan) में आग लगी थी। उस समय इसमें नताशा ब्रॉडली(Natasha Broadley) अपने 4 बच्चों के साथ एंजॉय करने आई थी। इनमें तीन बच्चे यंग थे। नताशा इन तीनों को आग से निकालने में कामयाब रही। लेकिन वो अपनी 2 साल की मासूम बेटी लुसियाना डोलन(Louisiana Dolan) को बाहर नहीं निकाल सकी। उसकी कारवां में दम घुटने से मौत हो गई थी। बता दें कि कारवां कारनुमा एक बड़ा व्हीकल होता है, जिसमें खाने-पीने-सोने यानी हर तरह के मनोरंजन के साधन होते हैं। इनका प्रयोग पर्यटकों के लिए किया जाता है।
घटना याद करके सिहर उठती है मां
35 वर्षीय नताशा ब्रॉडली ने हाल ही में लोकल मीडिया से एक साल पहले हुई भयानक घटना के बारे में बात करते हुए स्वीकार किया कि वह भयानक रात आज भी उसे सताती है। नताशा ने कहा-"वो मंजर बेहद भयानक था। हम सभी को लगा कि हम मरने वाले हैं, लेकिन हम कारवां की एक खिड़की से बाहर निकलने में कामयाब रहे। लेकिन मैंने अपनी छोटी लड़की को आग में खो दिया। मैं उसे बाहर नहीं निकाल सकी। इससे मेरा दिल टूट गया। मुझे उसकी बहुत याद आती है।"
7 मिनट लगे कारवां को जलने में
नताशा ने उस दु:खद रात की घटनाओं को याद करते हुए कहा कि अपनी बेटी के नुकसान के लिए वो दोषी है, क्योंकि वह उसे नहीं बचा सकी। नताशा ने कहा-" कारवां में हर जगह घना काला धुंआ था। हमें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन मैं तीन बड़े बच्चों को बाहर निकालने में कामयाब रही। कारवां जलने में सात मिनट लगे। मैं वहीं जम कर खड़ा हो गई, चिल्ला रही थी और रो रही थी। जिसे मैं अपनी नन्ही डॉली कहती थी। मैं उसकी छवि को अपने दिमाग से कभी नहीं निकालूंगी।"
हैरान है मां कि हादसे के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं माना
जब से नताशा को पता चला है कि पार्क या कारवां मालिकों के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं चलाया जाएगा, वो गुस्से में है। नताशा का कहना है, सिंगल मदर की जिम्मेदारी ली जानी चाहिए। किसी को तो जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। पुलिस द्वारा लिए गए निर्णय के बावजूद नताशा ने कहा कि वह अपनी छोटी बेटी के लिए न्याय के लिए अपनी लड़ाई नहीं छोड़ेगी। अपनी बेटी की मौत की पहली वर्षगांठ पर उसकी कब्र पर नताशा ने यह प्रण लिया। नताशा ने कहा-"मैं बहुत गुस्से में हूं और बहुत हैरान हूं कि कोई आपराधिक आरोप नहीं लगाया जा रहा है। यह कैसे हो सकता है? मैं अब एक याचिका शुरू कर रही हूं। अन्य लोगों को बचाने में मदद करने के लिए कुछ होना चाहिए। मैं हार नहीं मानूंगी। मेरी बेटी की जान लेने वाली आग के लिए किसी को जवाबदेह होने की जरूरत है।"
यह भी पढ़ें
27 की इस लड़की को सचमुच में 69 साल का 'बुड्ढा' मिल गया,सोशल मीडिया पर जोरों पर हैं, इनके प्यार के चर्चे
First-Degree Murder: जब प्रेमी को मालूम चला कि प्रेमिका 3 महीने की प्रेग्नेंट है, उसके तो होश उड़ गए
महिला ने प्रेमी और बेटी के साथ मिलकर 19 साल की गर्भवती का किया मर्डर, कोख से चुराया नवजात
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News