खौफ के वो 42 सेकेंड: सामने आया स्पाइसजेट का दिल दहला देने वाला वीडियो, जब प्लेन के अंदर डरे-सहमे दिखें लोग

SpiceJet Flight Accident: रविवार को स्पाइसजेट के एक विमान को गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। जिसके चलते कई पैसेंजर घायल हो गए। इस एक खौफनाक वीडियो अब सामने आया है।

नेशनल डेस्क : स्पाइसजेट (SpiceJet) के एक विमान बोइंग बी737 (Boeing B737 aircraft) को रविवार शाम मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान गंभीर हवाई टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। इस घटना के दौरान 14 यात्रियों और केबिन क्रू के तीन सदस्यों सहित कम से कम 17 लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इस घटना का एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेन के अंदर यात्रियों को पैनिक करते देखा जा सकता है। आइए आपको भी दिखाते हैं, स्पाइसजेट विमान बोइंग बी737 के अंदर के खौफ के वो पल...

42 सेकेंड का खौफनाक वीडियो
वायरल हो रहे 42 सेकेंड की इस क्लिप में एक यात्री अपने मोबाइल कैमरे में एक वीडियो कैप्चर कर रहा है और अपने आसपास के कई अन्य लोगों के साथ यह समझने की कोशिश कर रहा है कि क्या हो रहा है। इस वीडियो में विमान के फर्श पर चीजें फैली हुई हैं, जो संभवत: एयर टर्बुलेंस के कारण हुई हैं। इस दौरान विमान के फर्श पर कई कप, बोतलें, पैकेज बिखरे हुए देखे जा सकते हैं। वहीं, एयरहोस्टेस को यात्रियों को संभालने की कोशिश कर रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।

Latest Videos

क्या है पूरी घटना
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने घटना के बारे में बताया कि 1 मई को, मुंबई से दुर्गापुर के लिए स्पाइसजेट बोइंग बी 737 विमान संचालन उड़ान एसजी-945 को उतरते समय एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा, जिसके कारण कुछ यात्रियों को चोटें आईं। हालांकि, विमान की सफल लैंडिंग हो गई थी। डीजीसीए ने कहा कि वे नियामक जांच के लिए टीमें नियुक्त कर रहे हैं। वहीं, घायलों की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

हटके में खबरें और भी हैं.. मस्साब दो दिना से चड़ रओ है बुखार.. हम नई आये ताे कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै

वायरल हुए एक और ठुमकेबाज अंकल! गाना बज रहा था 'जानू मेरी जान' तभी...

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'