खौफ के वो 42 सेकेंड: सामने आया स्पाइसजेट का दिल दहला देने वाला वीडियो, जब प्लेन के अंदर डरे-सहमे दिखें लोग

Published : May 02, 2022, 12:16 PM IST
खौफ के वो 42 सेकेंड:  सामने आया स्पाइसजेट का दिल दहला देने वाला वीडियो, जब प्लेन के अंदर डरे-सहमे दिखें लोग

सार

SpiceJet Flight Accident: रविवार को स्पाइसजेट के एक विमान को गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। जिसके चलते कई पैसेंजर घायल हो गए। इस एक खौफनाक वीडियो अब सामने आया है।

नेशनल डेस्क : स्पाइसजेट (SpiceJet) के एक विमान बोइंग बी737 (Boeing B737 aircraft) को रविवार शाम मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान गंभीर हवाई टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। इस घटना के दौरान 14 यात्रियों और केबिन क्रू के तीन सदस्यों सहित कम से कम 17 लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इस घटना का एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेन के अंदर यात्रियों को पैनिक करते देखा जा सकता है। आइए आपको भी दिखाते हैं, स्पाइसजेट विमान बोइंग बी737 के अंदर के खौफ के वो पल...

42 सेकेंड का खौफनाक वीडियो
वायरल हो रहे 42 सेकेंड की इस क्लिप में एक यात्री अपने मोबाइल कैमरे में एक वीडियो कैप्चर कर रहा है और अपने आसपास के कई अन्य लोगों के साथ यह समझने की कोशिश कर रहा है कि क्या हो रहा है। इस वीडियो में विमान के फर्श पर चीजें फैली हुई हैं, जो संभवत: एयर टर्बुलेंस के कारण हुई हैं। इस दौरान विमान के फर्श पर कई कप, बोतलें, पैकेज बिखरे हुए देखे जा सकते हैं। वहीं, एयरहोस्टेस को यात्रियों को संभालने की कोशिश कर रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।

क्या है पूरी घटना
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने घटना के बारे में बताया कि 1 मई को, मुंबई से दुर्गापुर के लिए स्पाइसजेट बोइंग बी 737 विमान संचालन उड़ान एसजी-945 को उतरते समय एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा, जिसके कारण कुछ यात्रियों को चोटें आईं। हालांकि, विमान की सफल लैंडिंग हो गई थी। डीजीसीए ने कहा कि वे नियामक जांच के लिए टीमें नियुक्त कर रहे हैं। वहीं, घायलों की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

हटके में खबरें और भी हैं.. मस्साब दो दिना से चड़ रओ है बुखार.. हम नई आये ताे कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै

वायरल हुए एक और ठुमकेबाज अंकल! गाना बज रहा था 'जानू मेरी जान' तभी...

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH