Noodles का चस्का : पल भर में दर्द में बदली खुशी ! लोग बोले- मिट गई खुजली

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नूडल्स की चाह में एक शख्स के साथ एक मजेदार हादसा हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे उसकी खुशी पल भर में दर्द में बदल जाती है।

वायरल न्यूज, noodles cooking hurry leads to accident man burnt viral video । नाश्ते में फेवरेट फूड मिल जाए तो भूख दुगुनी हो जाता है। हम सब अपने- अपने पसंदीदा खाने के लिए क्रेजी होते हैं। लेकिन इसके लिए जल्दबाजी कभी-कभी बहुत भारी पड़ जाती है। ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां नूडल्स पकने की खुशी में एक शख्श इतना उतावला हो गया कि नाचते-गाते किचन में पहुंचा। लेकिन इसते बाद जो हुआ उसके बारे में उसने कल्पना भी नहीं की थी।

नूडल्स की चाह ने करा दिया हादसा

Latest Videos

जिस घर में लड़के रूम शेयर करते हैं, वहीं खाना पकाना एक बड़ा टास्क होता है। हर छोटी- छोटी चीज पकाने के लिए युवक एक -दूसरे को उम्मीद की निगाह से देखते हैं। ऐसे में यदि को कोई फेवरेट पकने की खुश्बू पा जाए तो दिल बल्लियों उछलने लगता है । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक किचन में फ्राईपैन पर नूडल्स पकाते दिख रहा है। इस दौरान एक दूसरा युवक जो अपर बॉडी पर कुछ पहने हुआ नहीं है, इस नूडल्स की सुंगघ पाकर नाचते गाते आ रहा है। हाथ में कटोरी लेकर आ रहा ये शख्स फ्राईपैन के हैंडल से टकरा जाता है, पूरी गरमागरम नूडल्स उसके पीठ पर गिर जाती है। इसके बाद तो वो दर्द से कराहने लगता है। उसकी एक्टिविटी आपको हंसने के लिए मजबूर कर देगी।

 

 

वीडियो पर नेटीजन्स ने जताया आश्चर्य

@sarcasm_u इंस्टाग्राम पेज पर ये फनी वीडियो शेयर किया गया है। इसमें रूम शेयरिंग करके रहने वाले लड़कों की लाइफ स्टाइल को भी देखा जा सकता है। बहरहाल इस क्लिप की सबसे फनीस्ट बात क्रेजी बॉय का डांस हैं। इस वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- अच्छी स्क्रिप्ट पर बेहतरीन परफॉरमेंस । वहीं दूसरे शख्स ने लिखा, क्यों भाई अब मिट गई खुजली। इस क्लिप को हजारों लोगों ने लाइक किया है।


ये भी पढ़ें- 

Olympics में यही शख्स ला सकता था Gold ! Swimmer का वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह