लहसन की आइस्क्रीम कौन बनाता है यार.. युवक के इस 'पाप' पर लोग बोले- नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी

Published : Aug 20, 2022, 12:44 PM IST
लहसन की आइस्क्रीम कौन बनाता है यार.. युवक के इस 'पाप' पर लोग बोले- नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने लहसन की आइस्क्रीम बना डाली। लोग इस युवक को खरी-खोटी तो सुना ही रहे हैं, एक न्यूट्रिशिनिस्ट भी पूछ बैठी ऐसा कौन करता है यार। 

ट्रेंडिंग डेस्क। स्वाद और सेहत के बीच दुश्मनी काफी पुरानी है। अगर कोई चीज स्वादिष्ट लग रही है, तो काफी हद तक वह शरीर के लिए नुकसानदेह होगी, जबकि कोई चीज स्वादिष्ट नहीं है, तो वह काफी हद तक सेहत के लिए फायदे साबित हो सकती है। बहरहाल, इसी के बीच कॉम्बिनेशन फिट करने के लिए लोग अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। 

ऐसे में इंटरनेट पर अजीबो-गरीब फूड कॉम्बिनेशन की कोई कमी आपको नहीं मिलेगी। वैसे, बहुत से लोग ऐसे मनगढ़ंत एक्सपेरिमेंट को न सिर्फ खुद के लिए इस्तेमाल करते हैं बल्कि, दूसरों के लिए इसके वीडियो भी बनाकर शेयर कर देते हैं। फिर तो कुछ लोग इन्हें जबरदस्त पापी मानते हुए नर्क में भी जगह नहीं मिलने की 'बद्दुआ' देते दिख जाएंगे। 

 

 

ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक ने लहसुन की कलियों से पॉप्सिकल यानी खास तरह की आईस्क्रीम बना दी। यही नहीं, वह चटखारे लेते हुए इसका स्वाद भी लेता दिख रहा है। उसके इस वीडियो पर मेघा नाम की न्यूट्रिशिनिस्ट यानी आहार-पोषण विशेषज्ञ ने रिएक्शन दिया है और इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जहां से यह वायरल हो गया। हमारी सलाह है कि आपको भी ये अनोखी डिश जरूर देखनी चाहिए। 

'अब आइस्क्रीम खाते समय लहसन की याद आएगी'
वायरल हो रहे इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक युवक लहसुन की कलियों से भरे एक छोटे कप में पानी डालता है और फिर स्टिक डालकर उसे फ्रीज करता है, जिसके वह पॉप्सिकल यानी  आइस्क्रीम की रूप ले लेती है। इसके बाद युवक उसे चखता है। इस पर रिएक्शन देते हुए मेघा कहती हैं, लोग लहसन की चटनी बनाते हैं। कुछ लोग सब्जी भी बनाते हैं। लेकिन लहसन की आइस्क्रीम कौन बनाता है यार। इस वीडियो को करीब 13 लाख बार देखा गया और दो लाख 16 हजार से अधिक यूजर्स ने पसंद किया। बहुत से यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, इस युवक ने स्वाद के साथ ऐसा 'पाप' किया है किया है कि नर्क में जगह नहीं मिलेगी। वहीं, एक यूजर ने यह भी कहा कि वह कुछ इससे बेहतर भी ट्राई कर सकता था। आइस्क्रीम को लहसन से जोड़कर पूरा मजा खराब कर दिया। ओह नो, अब आइस्क्रीम खाने पर लहसन की याद आएगी। एक यूजर ने लिखा, आप ऐसे आइडियाज लाते कहां से हो। 

हटके में खबरें और भी हैं..

भगवान कृष्ण के जीवन से सीखने लायक हैं ये 10 बातें, अपनाए तो कभी नहीं होंगे निराश

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ  

PREV

Recommended Stories

रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video
Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!