
नई दिल्ली. कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant) को जहां लोग नई आपदा के रूप में देख रहे हैं, वहीं दुनिया के कुछ डॉक्टर्स इसे अवसर मान रहे हैं। उनका कहना है कि ओमीक्रोन की वजह से कोविड महामारी के अन्त (End of Pandemic) को और ज्यादा स्पीड मिलेगी। डॉक्टर्स ने इसकी वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन बहुत ज्यादा संक्रामक है। यानी तेजी से लोगों में फैल रहा है। लेकिन गंभीर रूप से बीमार नहीं कर रहा है। ऐसे में दुनिया के लोगों में तेजी से ओमीक्रोन की वजह से एंटीबॉडी (Antibodies) पैदा होगी, जिससे कोविड महामारी को फैलने से रोकने में और ज्यादा आसानी होगी।
ओमीक्रोन को क्यों बताया जा रहा क्रिसमस का गिफ्ट?
पीएचडी रिसर्च वैज्ञानिक डॉक्टर हौमन हेममती (Dr Houman Hemmati) ने बताया कि कैसे COVID-19 का नया वेरिएंट वास्तव में महामारी का अंत ला सकता है। फॉक्स एंड फ्रेंड्स फर्स्ट (Fox & Friends First) पर उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका (South Africa) की कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, ओमीक्रोन वेरिएंट अत्यधिक संक्रामक हो सकता है। छोटी बीमारी का कारण बन सकता है, जिसका मतलब है कि दुनिया भर में कई लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं और एंटीबॉडी पैदा कर सकते हैं। ये एंटीबॉडी भविष्य में कोविड से उनकी सुरक्षा करेंगे।
जर्मनी के प्रोफेसर कार्ल लॉटरबैक (अगले स्वास्थ्य मंत्री बनने की दौड़ में) ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों का मतलब है कि ओमीक्रोन एक क्रिसमस गिफ्ट हो सकता है। ये कोरोना महामारी के खात्में की स्पीड को तेज कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसके इतने सारे म्यूटेशन हैं, जिसका मतलब है कि यह कम खतरनाक हो सकता है।
ओमीक्रोन से भविष्य में लोगों को सुरक्षा मिलेगी
डॉक्टर हेममती ने कहा, अभी बहुत सारे आंकड़े आने बाकी हैं। इस बात की संभावना है कि ये कहीं अधिक संक्रामक है। अभी तक हमारे पास साउथ अफ्रीका से आने वाली रिपोर्ट्स हैं। वो भी बहुत कम। लेकिन अब तक की रिपोर्ट्स से ये पता चल रहा है कि ओमीक्रोन बड़ी बीमारी का कारण नहीं बन रहा है। साउथ अफ्रीका में तो ये भी कहा जा रहा है कि इससे संक्रमित लोग घरों पर ही ठीक हो जा रहे हैं। किसी की मौत नहीं हुई है। ऐसे में ये एक अच्छी खबर है। हो सकता है कि अचानक खबर आए कि दुनिया की एक बड़ी आबादी ओमीक्रोन से संक्रमित होने लगे। लेकिन अगर ये गंभीर बीमारी का लक्षण नहीं बनता है तो इससे एंटीबॉडी पैदा होने से भविष्य में कोविड से लड़ने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें...
पति ने क्यों कहा, डिलीवरी के वक्त लेबर रूम में तुम्हारा देवर भी रहेगा, ये सुनकर भड़क गई पत्नी
मेरा चेहरा-होंठ सबकुछ कॉपी कर लिया, एडल्ट डॉल के लिए खुद के चेहरे के इस्तेमाल पर भड़की मॉडल
गजब का ऑफर: रोबोट में लगाने के लिए चेहरे की जरूर, छोटी सी शर्त पूरी करने पर मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपए
Shocking: बेघर लड़की ठंड से बचने के लिए अपना जिस्म बेचती है, रात बीत जाए इसलिए पुरुषों के साथ सोती ह
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News