विमान में अकेला यात्री था युवक, बताया 8 घंटे की उड़ान के दौरान केबिन क्रू ने उसके साथ क्या किया

एक युवक जब यात्रा करने के लिए विमान में सवार हुआ तो सभी सीटें खाली थीं। क्रू मेंबर्स (Crew Members) ने उसे बताया कि इस विमान (Plane) में वह अकेला यात्री (Plane Passenger) है। युवक ने वीडियो बनाकर पूरी यात्रा का अनुभव शेयर किया। उसने बताया कि यात्रा में क्या कमी रही और क्या उसके साथ अच्छा हुआ। 

नई दिल्ली। ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) का एक विमान लंदन से ऑरलेंडो (London to orlando) जा रहा था। यह उड़ान करीब 8 घंटे की थी। इस विमान में डर्बी (Derby) का एक युवक भी सवार हुआ, जो अपने अमरीकी कॉलेज से वापस घर लौट रहा था। विमान में सवार होने के बाद युवक तब चौंक गया, जब क्रू मेंबर्स (Crew Members) ने उसे बताया कि वह इस आठ घंटे की उड़ान का अकेला यात्री (Plane Passanger) है। अपनी यात्रा खत्म करने के बाद युवक ने हैरान करने वाला टिकटॉक वीडियो शेयर किया। इसमें उसने अपनी आठ घंटे की यात्रा का अनुभव बताया और केबिन क्रू ने उसके साथ इस यात्रा में कैसा व्यवहार किया, इसे शेयर किया। 

युवक का नाम काई फोसिथ है और वह डर्बी का रहने वाला है। युवक ने बताया कि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस प्लेन में उसे अकेले यात्रा करनी पड़ेगी। युवक ने बताया कि यह वाकया बीते दस जनवरी का है और उसने इसका वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है। उसने बताया कि विमान की सभी सीट खाली पड़ी थीं। केबिन क्रू की सदस्य मेरे पास आई और बोली, इस विमान में आप अकेले यात्री हैं। युवक ने बताया, तब मैंने डिसाइड किया कि पूरी यात्रा मजे से करूंगा। 

Latest Videos

सीट को बनाया बेड और आराम से पूरी हुई यात्रा 
युवक के मुताबिक, आगे आठ घंटे की यात्रा थी और बैठने के लिए सभी सीटें खाली थीं, इसलिए मैंने अपने पास वाली सभी सीट के आर्मरेस्ट हटा दिए और चार सीटों को बेड की तरह तैयार किया। इसके बाद मैं आराम से पैर फैलाकर बैठा। ऐसा मैंने कभी नहीं सोचा था कि विमान में इस तरह भी यात्रा करनी होगी। यह वास्तव में आरामदायक यात्रा थी और बिल्कुल किसी सपने के पूरा होने जैसा। 

सब कुछ ठीक था, बस एक कमी रह गई 
युवक ने अपने वीडियों में यह भी दिखाया है कि उसे खाने के दौरान बिस्कुट, ब्रेड और Snacks के पूरे बॉक्स दे दिए गए। इन्हें खाने वाला अकेला सिर्फ मैं था। युवक ने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान केबिन क्रू ने उसे बहुत सारा खाना और Snacks दिया, जिसे देखकर लोगों के मुंह में पानी भी आया होगा। लेकिन यह सब मेरा था। युवक ने बताया कि इस यात्रा में विमान कंपनी चाहती तो मेरा टिकट बिजनेस या फिर फर्स्ट क्लास में अपग्रेड कर सकती थी, मगर उसने ऐसा नहीं किया और यही बात मुझे सबसे बुरी लगी। 

'मैं तो अकेले कभी ऐसी यात्रा नहीं करूंगा'
इस वीडियो को एक लाख 70 हजार बार देखा गया है। यूजर्स ने युवक को काफी खुशकिस्मत बताया। हालांकि, कुछ ने यह भी कहा कि यह अनुभव काफी डरावना रहा होगा, क्योंकि पूरे विमान में अकेला यात्री और वह भी इतनी ऊंचाई पर लंबी यात्रा के लिए गया। कुछ ने यह भी कहा कि अगर उन्हें ऐसा मौका मिलता तो वे इससे बचते और यात्रा करने से इनकार कर देते। 

यूजर्स ने भी शेयर किए अपने अनुभव  
दूसरी ओर, कुछ यूजर्स ने अपने अनुभव भी शेयर किए और बताया कि उन्हें भी कभी ऐसा मौका मिला। एक यूजर ने बताया कि एक बार उसने जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट से गेटविक तक विमान यात्रा की और तब उसके साथ सिर्फ दस लोग सवार थे। वहीं एक यूजर ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान विमान में उसके साथ बेहद कम यात्री थे और यह यात्रा रोमांचित करने वाली थी। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी