दिल्ली को भेजी गई सबसे ज्यादा 5722 टन ऑक्सीजन, रेलवे ने दूसरी लहर में की 30 हजार मीट्रिक टन की सप्लाई

रेल मंत्रालय ने ऑफिशियलि स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि भारतीय रेलवे ने अब तक देशभर के विभिन्न राज्यों में 1,734 से अधिक टैंकरों में लगभग 30,182 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन वितरित की है।

ट्रेंडिंग डेस्क.  कोरोना संक्रमण (COVID-19) की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी सामने आई थी। ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए देशभर में ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई गई थी। रेल मंत्रालय ने बनाया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 30,000 मीट्रिक टन (metric tonnes) से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (Liquid Medical Oxygen) पहुंचाई है।

इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: राजनीतिक दलों से बातचीत की तैयारी में केंद्र; गुपकार भी होगा शामिल, चुनाव पर हो सकती है चर्चा

Latest Videos

रेलवे ने जारी किया स्टेटमेंट
रेल मंत्रालय ने ऑफिशियलि स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि भारतीय रेलवे ने अब तक देशभर के विभिन्न राज्यों में 1,734 से अधिक टैंकरों में लगभग 30,182 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन वितरित की है। इस दौरान करीब  421 ऑक्सीजन एक्सप्रेस देशभर में चलाई गईं। इस दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों का गति 55 किमी के करीब रही।   

इन विशेष ट्रेनों से देश के दक्षिणी राज्यों में 15,000 मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने आंध्र प्रदेश में 3,600 मीट्रिक टन , कर्नाटक 3,700 मीट्रिक टन  और तमिलनाडु में 4900 मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन वितरित हुई है। रविवार दोपहर तक, 10 टैंकरों में 177 मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के साथ दो भरी हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस चल रही हैं। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 50 दिन पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में 126 एमटी के भार के साथ मेडिकल ऑक्सीजन की डिलीवरी शुरू की थी।

इसे भी पढ़ें-  देश में पहली बार डोर-टू-डोर वैक्सीनेशनः बीकानेर में पांच टीमें घर-घर जाकर लगा रही वैक्सीन

15 राज्यों में पहुंचाई गई मदद
ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा ऑक्सीजन राहत देश के 15 राज्यों में पहुंचाई गई है। इनमें उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम जैसे 15 राज्यों तक पहुंची है।

कितने राज्यों को कितनी ऑक्सीजन
रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 614 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3797 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 656 मीट्रिक टन, दिल्ली में 5722 मीट्रिक टन, हरियाणा में 2354 मीट्रिक टन, राजस्थान में 98 मीट्रिक टन, कर्नाटक में 3782 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। उत्तराखंड में 320 मीट्रिक टन, तमिलनाडु में 4941 मीट्रिक टन, आंध्र प्रदेश में 3664 मीट्रिक टन, पंजाब में 225 मीट्रिक टन, केरल में 513 मीट्रिक टन, तेलंगाना में 2972 मीट्रिक टन, झारखंड में 38 मीट्रिक टन और असम में 480 मीट्रिक टन पहुंचाई गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna