पाकिस्तानी पिता ने बेटी के सिर पर क्यों लगाया CCTV, देखें Viral Video

कराची में एक पिता ने अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए उसके सिर पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में इस कदम को लेकर बहस छिड़ गई है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 10, 2024 2:18 PM IST

कराची: आज के समय में बच्चियों की सुरक्षा करना बहुत मुश्किल काम हो गया है, स्कूल जाने वाली बच्चियों और छोटे बच्चों पर भी अत्याचार हो रहे हैं। ऐसे में बेटी के माता-पिता को उसकी सुरक्षा की चिंता सताती रहती है। यही कारण है कि कुछ लोग कहते हैं कि बेटी नहीं चाहिए, उनके कष्ट नहीं देखे जाते। लेकिन पाकिस्तान में एक पिता ने अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए उसके सिर पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के कराची में बढ़ते अपराधों के बीच बेटी की सुरक्षा के लिए पिता ने उसके सिर पर सीसीटीवी कैमरा लगाया है। इस बारे में सीसीटीवी पहनकर घूमने वाली पाकिस्तानी युवती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मजाक का विषय नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार पाकिस्तान में रहते हैं, जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। पहले इसे इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक फेक वीडियो के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन युवती के मीडिया को दिए इंटरव्यू के बाद यह सच साबित हुआ है।

Latest Videos

 

इंटरव्यू में युवती ने बताया कि उनके पिता ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके सिर पर सीसीटीवी कैमरा लगाया है। इससे मैं कहां जाती हूं, क्या करती हूं, कब आती हूं, यह सब मेरे पिता की नजर में रहेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या आपको इससे कोई आपत्ति है, उन्होंने कहा कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुझे मारता भी है तो इस सीसीटीवी में सबूत होगा।

हालांकि, लोगों ने बेटी के प्रति पिता की इस चिंता का मजाक उड़ाया है। एक यूजर ने कमेंट किया कि यह डिजिटल जमाना बहुत बुरा है। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि SheCtv का मतलब समझ आ गया। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि 360 डिग्री कैमरा लगाना चाहिए था।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts