Pakistani model ने गुरुद्वारा में ऐसा क्या किया, भड़क गए लोग, कहा- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ये करने की

Published : Nov 29, 2021, 12:11 PM ISTUpdated : Nov 29, 2021, 12:17 PM IST
Pakistani model ने गुरुद्वारा में ऐसा क्या किया, भड़क गए लोग, कहा- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ये करने की

सार

सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा, क्या ये पिकनिक स्पॉट है, जो आप खुले सिर के साथ यहां पर फोटो शूट करा रही हैं। क्या आपको नहीं पता है कि ऐसा नहीं करना चाहिए। क्या ये कोई कपड़े की मार्केट है, जहां आप फोटो शूट करा रही हैं।

नई दिल्ली. करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब (Kartarpur Sahib Gurdwara) के सामने नंगे सिर फोटो शूट करने को लेकर पाकिस्तानी मॉडल (Pakistani Model) विवाद में घिर गई है। पाकिस्तान में महिलाओं के लिए ऑनलाइन कपड़े बेचने वाले मन्नत स्टोर (Mannat Store) से हुई। उन्होंने अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए मॉडल के जरिए कुछ फोटो शूट कराए, जिसमें मॉडल नंगे सिर के साथ फोटो क्लिक करा रही है। बैकग्राउंड में गुरुद्वारा दरबार साहिब परिसर है। ऑनलाइन स्टोर के मालिक ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर मॉडल की तस्वीर भी पोस्ट की है। विवादों में घिरी पाकिस्तानी मॉडल का नाम सुलेहा (Sauleha) है। इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनके 28 हजार फॉलोअर्स हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी भड़क गए हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई।

परिसर में मनोरंजन के लिए फोटो शूट की मनाही
तस्वीरों में दिख रहा है कि महिला ने लाल रंग का सूट पहनकर पोज दे रही है। सिर ढका हुआ नहीं है। बैकग्राउंड में गुरुद्वारा दरबार साहिब है। सिखों की सबसे बड़ी प्रतिनिधि संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा परिसर के अंदर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें बताया गया है कि यहां पर मनोरंजन के लिए वीडियो शूट न करें। इसके बाद भी मॉडल ने फोटो शूट कराया।  

उर्दु और अंग्रेजी में लिखे जाने चाहिए निर्देश
वायरल तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के फॉर्मर प्रेसिडेंट परमजीत सिंह सरना ने कहा कि ये बहुत ज्यादा आतप्तिजनक है। इससे सिख भावनाएं आहत हुई हैं। वे इस मुद्दे को पाकिस्तान इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर अमर अहमद के सामने उठाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान को सिख मर्यादा का पालन कराने के लिए गुरुद्वारा परिसर में उर्दु में निर्देश लिखने चाहिए।  पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGPC) से आग्रह किया कि ऐतिहासिक मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आचार संहिता लागू की जाए। सिर ढकने और पवित्र स्थल पर पीठ न दिखाने के निर्देश उर्दू और अंग्रेजी में लिखे जाने चाहिए।

ये भी पढ़ें...

पति ने क्यों कहा, डिलीवरी के वक्त लेबर रूम में तुम्हारा देवर भी रहेगा, ये सुनकर भड़क गई पत्नी

मेरा चेहरा-होंठ सबकुछ कॉपी कर लिया, एडल्ट डॉल के लिए खुद के चेहरे के इस्तेमाल पर भड़की मॉडल

नेता हो तो ऐसी: लेबर पेन हुआ तो साइकिल चलाकर हॉस्पिटल पहुंची, इसके बाद जो हुआ पूरी दुनिया कर रही सलाम

गजब का ऑफर: रोबोट में लगाने के लिए चेहरे की जरूर, छोटी सी शर्त पूरी करने पर मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपए

Shocking: बेघर लड़की ठंड से बचने के लिए अपना जिस्म बेचती है, रात बीत जाए इसलिए पुरुषों के साथ सोती ह

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video