हंगामा क्यों है.. ऑपरेशन में मरीज का दिमाग डॉक्टरों ने पूरा खोल दिया, मगर गा रहा था गजल, देखिए वायरल वीडियो

यह हैरान करने वाली घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक अस्पताल की है। यहां डॉक्टर मरीज के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन कर रहे थे और वह इस दौरान गजल गा रहा था। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2022 12:45 PM IST / Updated: Jun 09 2022, 06:42 PM IST

नई दिल्ली। साेशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह हैरान करने वाला वीडियो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक अस्पताल का है। इसमें मरीज के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन चल रहा है, मगर दावा किया जा रहा है कि इस दौरान यह शख्स पूरी तरह होश में था और हंगामा क्यों है बरपा, थोड़ी सी जो पी ली है, चाेरी तो नहीं की है..  गजल गा रहा है।

यह ऑपरेशन रायपुर के निजी अस्पताल में हो रहा था। वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग मरीज के हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, डॉक्टरों की भी दाद दे रहे हैं कि ऑपरेशन के समय भी मरीज को किसी तरह की दिक्कत नहीं है। 

 

दरअसल, ऑपरेशन के दौरान मरीज को किसी तरह की दिक्कत न हो, उसे दर्द न महसूस हो और डॉक्टर बिना किसी परेशानी के इलाज कर सकें, इसलिए उसे एनेस्थिसिया का इंजेक्शन दिया जाता है। मगर सुयश अस्पताल के ऑपरेशन रूम में ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन का वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। यहां तो मरीज खुलेआम गाना गा रहा है। वह भी गुलाम अली की गजल। 

बताया जा रहा है कि ऐनेस्थिसिया नहीं देने का फैसला डॉक्टर और मरीज दोनों की सहमति से हुआ। यह ऑपरेशन बिल्कुल आधुनिक तकनीक से किया गया है, जिसमें मरीज को कम से कम दर्द होता है। इसमें मरीज को बेहोश करने की जरूरत भी नहीं होती। बताया गया कि यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मरीज के दिमाग से ट्यूमर निकाल दिया गया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

16 साल की बेटी का रेप 40 साल के प्रेमी से करा रही थी यह जालिम मां, प्रेग्नेंट होने पर 8 बार उसका एग बेच दिया

चीजें रखकर भूल गए, बोलने-सुनने में हो रही परेशानी, चेहरा पड़ रहा सुन्न बदल रहा रंग तो फौरन जाइए डॉक्टर के पास

15 दिन के कलेजे के टुकड़े को बेचकर एक मां ने खरीदा फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी और बाइक

सांड को पसंद नहीं आया सड़क पर खुलेआम लड़की का डांस करना, वायरल वीडियो में देखिए क्या किया उसके साथ

Share this article
click me!