क्या 124 जहरीले सांप मना रहे थे इस इंसान के मरने का शोक, जानें इस रहस्यमय मौत के पीछे की वजह

चार्ल्स काउंटी के प्रवक्ता जेनिफर हैरिस ने बताया कि मृत व्यक्ति ने अपने घर में अजगर, रैटलस्नेक, कोबरा और ब्लैक मांबा सहित विभिन्न प्रकार के सांपों को रखा था इसमें 14 फुट लंबे बर्मी अजगर भी शामिल थे। 

ट्रेंडिंग डेस्क. अमेरिकी राज्य मैरीलैंड (Maryland) में  एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक घर में एक व्यक्ति का शव (dead man) मिला लेकिन शव मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। दरअसल, शव के साथ घर के अंदर करीब 124 सांप (snakes) मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये सांप पूरे घर में घूम रहे थे तो कुछ सांप शव के आसपास बैठे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना मैरीलैंड के चार्ल्स काउंटी में हुई। पुलिस ने कहा कि आदमी ने अपने घर में पिंजरों के भीतर सैंकड़ों सांपों को कैद रखा था, जिसमें से कुछ बेहद जहरीले थे।

कैसे पता चला
मृत व्यक्ति के एक पड़ोसी ने उसे एक दिन नहीं देखा जिसके बाद वह चेक करने के लिए उसके घर गया। दरवाजा नहीं खुलने पर उसने खिड़की से देखो तो व्यक्ति फर्श में पड़ा हुआ था। इसके बाद उसने मदद के लिए 911 नंबर पर फोन किया। जब आपात सेवाओं ने वहां पहुंचकर उस व्यक्ति की जांच की तो वह मृत पाया गया। पुलिस ने कहा कि मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है।

Latest Videos

चार्ल्स काउंटी शेरिफ कार्यालय ने रिपोर्ट के अनुसार घर के अंदर, रैक पर रखे टैंकों में विभिन्न किस्मों के 100 से अधिक जहरीले और बिना जहर वाले सांप पाए गए हैं। चार्ल्स काउंटी के प्रवक्ता जेनिफर हैरिस ने बताया कि मृत व्यक्ति ने अपने घर में अजगर, रैटलस्नेक, कोबरा और ब्लैक मांबा सहित विभिन्न प्रकार के सांपों को रखा था इसमें 14 फुट लंबे बर्मी अजगर भी शामिल थे। जेनिफर हैरिस ने एनबीसी वाशिंगटन को बताया कि सांप, कुछ जहरीले और अवैध, पूरे घर में पिंजरों में "सावधानीपूर्वक देखभाल" करते थे। जब फायर और ईएमएस अधिकारियों ने सामने का दरवाजा खटखटाया और एक 49 वर्षीय व्यक्ति को मृत पाया। आदमी की पहचान जारी नहीं की गई थी और उसकी मौत की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पशु नियंत्रण अधिकारी सांपों की जांच कर रहे हैं। बता दें कि मैरीलैंड में शइ तरह से सांप को रखना गैर कानूनी माना जाता है। 

काउंटी के मुख्य पशु नियंत्रण अधिकारी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने '30 से अधिक साल के अपने अनुभव में इस तरह की कोई घटना कभी नहीं देखी।' पुलिस ने कहा कि चार्ल्स काउंटी एनिमल कंट्रोल उत्तरी कैरोलिना और वर्जीनिया के सांप विशेषज्ञों की मदद से सांपों के रेस्क्यु का प्रयास कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें- जब फुटपाथ किनारे बंदर बेचने लगा सब्जी, IPS ऑफिसर को भी कहना पड़ा- यहां उपलब्ध हैं फ्रेश सब्ज़ियां

5 लाख मील में फैली जगह जहां 20 विमान व 50 पानी के जहाज पलक झपकते हुए खाक और घोंघे के खोल जैसी यह आकृति है क्या

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh