
ट्रेंडिंग डेस्क. अमेरिकी राज्य मैरीलैंड (Maryland) में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक घर में एक व्यक्ति का शव (dead man) मिला लेकिन शव मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। दरअसल, शव के साथ घर के अंदर करीब 124 सांप (snakes) मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये सांप पूरे घर में घूम रहे थे तो कुछ सांप शव के आसपास बैठे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना मैरीलैंड के चार्ल्स काउंटी में हुई। पुलिस ने कहा कि आदमी ने अपने घर में पिंजरों के भीतर सैंकड़ों सांपों को कैद रखा था, जिसमें से कुछ बेहद जहरीले थे।
कैसे पता चला
मृत व्यक्ति के एक पड़ोसी ने उसे एक दिन नहीं देखा जिसके बाद वह चेक करने के लिए उसके घर गया। दरवाजा नहीं खुलने पर उसने खिड़की से देखो तो व्यक्ति फर्श में पड़ा हुआ था। इसके बाद उसने मदद के लिए 911 नंबर पर फोन किया। जब आपात सेवाओं ने वहां पहुंचकर उस व्यक्ति की जांच की तो वह मृत पाया गया। पुलिस ने कहा कि मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है।
चार्ल्स काउंटी शेरिफ कार्यालय ने रिपोर्ट के अनुसार घर के अंदर, रैक पर रखे टैंकों में विभिन्न किस्मों के 100 से अधिक जहरीले और बिना जहर वाले सांप पाए गए हैं। चार्ल्स काउंटी के प्रवक्ता जेनिफर हैरिस ने बताया कि मृत व्यक्ति ने अपने घर में अजगर, रैटलस्नेक, कोबरा और ब्लैक मांबा सहित विभिन्न प्रकार के सांपों को रखा था इसमें 14 फुट लंबे बर्मी अजगर भी शामिल थे। जेनिफर हैरिस ने एनबीसी वाशिंगटन को बताया कि सांप, कुछ जहरीले और अवैध, पूरे घर में पिंजरों में "सावधानीपूर्वक देखभाल" करते थे। जब फायर और ईएमएस अधिकारियों ने सामने का दरवाजा खटखटाया और एक 49 वर्षीय व्यक्ति को मृत पाया। आदमी की पहचान जारी नहीं की गई थी और उसकी मौत की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पशु नियंत्रण अधिकारी सांपों की जांच कर रहे हैं। बता दें कि मैरीलैंड में शइ तरह से सांप को रखना गैर कानूनी माना जाता है।
काउंटी के मुख्य पशु नियंत्रण अधिकारी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने '30 से अधिक साल के अपने अनुभव में इस तरह की कोई घटना कभी नहीं देखी।' पुलिस ने कहा कि चार्ल्स काउंटी एनिमल कंट्रोल उत्तरी कैरोलिना और वर्जीनिया के सांप विशेषज्ञों की मदद से सांपों के रेस्क्यु का प्रयास कर रहा है।
इसे भी पढ़ें- जब फुटपाथ किनारे बंदर बेचने लगा सब्जी, IPS ऑफिसर को भी कहना पड़ा- यहां उपलब्ध हैं फ्रेश सब्ज़ियां
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News