सड़क पर युवक को पुलिसकर्मी ने पहनाया हेल्मेट, यूजर बोला- शादी में इस इज्जत से सेहरा भी नहीं पहनाया गया होगा

Published : Sep 20, 2022, 09:20 AM IST
सड़क पर युवक को पुलिसकर्मी ने पहनाया हेल्मेट, यूजर बोला- शादी में इस इज्जत से सेहरा भी नहीं पहनाया गया होगा

सार

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप मुश्किल से ही अपनी हंसी कंट्रोल कर पाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार को पुलिसकर्मी हेल्मेट पहनने के लिए अनोखे अंदाज में सीख दे रहा है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना एक अनिवार्य यातायात नियम है। बाइक राइडर को कभी भी इसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। यह बाइक राइडर्स के जीवन की रक्षा के लिए ही है। वैसे भी, यह नहीं भूलना चाहिए कि यातायात नियम अब पहले से काफी अधिक सख्त हो गए हैं। ऐसे में बाइक सवारों को बिना किसी लापरवाही के इन नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसा नहीं करना उन्हें कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। 

बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी बीच सड़क पर एक बाइक सवार को हैरान करने वाले तरीके से हेल्मेट पहनने की सीख देता दिख रहा है। यह वायरल वीडियो क्लिप माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जैकी यादव नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की गई है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, इस भाई को इतनी इज्जत से तो शादी में सेहरा भी नहीं पहनाया गया होगा। 

 

 

ट्विटर पर पोस्ट 37 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत सड़क पर एक बाइक सवार और एक पुलिस अधिकारी के बीच बातचीत से होती है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बिना हेलमेट बाइक चला रहा था। हालांकि, पुलिसकर्मी बाइक सवार के सिर पर हेलमेट लगा देता है और नियमों का पालन नहीं करने के परिणाम समझाना शुरू कर देता है। वह यह नतीजे ऐसे बताता है, जैसे मंत्रों का जाप किया जाता है। 

बदलती पुलिस-बदलता भारत, जय हिंद-जय भारत 
पुलिसकर्मी ने यात्री से हाथ जोड़कर हेलमेट पहनने का भी अनुरोध किया और बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उस पर जुर्माना लग सकता है और यह राशि वर्तमान जुर्माने की पांच गुना तक अधिक हो सकती है। हालांकि, यह घटना कहां की है, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद, वीडियो को करीब दो लाख बार देखा गया है। करीब साढ़े नौ हजार यूजर्स ने इसे पसंद किया है और बारह सौ से अधिक यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने पुलिसकर्मी की उनके इस अनोखे कॉन्सेप्ट के लिए तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, प्रेरणादायक घटना जो अन्य पुलिसकर्मियों को प्रेरित करती है। एक अन्य यूजर ने लिखा, बदलती पुलिस-बदला भारत। जय हिंद जय भारत। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

सुबह के 3 बजे बालकनी में फंसा लड़का, बाहर निकलने का जुगाड़ हुआ वायरल
बेंगलुरु उतना महंगा नहीं? 24 साल की लड़की का मंथली खर्च वायरल