
कुल्लू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश दौरे पर राज्य की जनता को करीब 3600 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा दिया। उन्होंने इसमें 1470 करोड़ रुपए लागत का एम्स का उद्घाटन किया। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा शुरू हो गया। प्रधानमंत्री मोदी भी इस अद्भुत क्षण के साक्षी बने।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल्लू दशहरा के इतिहास में पहली बार यहां आए थे। उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री भगवान रघुनाथ के आगे सात मिनट, मंच से दस मिनट तक रथयात्रा को निहारते रहे। भगवान रघुनाथ की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को बग्गा, दुपट्टा, फूल-माला और प्रसाद का भेंट दिया गया। प्रधानमंत्री रथ मैदान में देवताओं और हजारों लोगों की भीड़ के बीच करीब 50 मिनट तक रूके रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा देखने के लिए प्रोटोकॉल भी तोड़ दिया। वे ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में हजारों लोगों की भीड़ के बीच भगवान रघुनाथ के रथ के पास चले गए। इस दौरान ढालपुर मैदान में यातायात व्यवस्था संभालने वाले देवता धूमल नाग ने भीड़ को नियंत्रित किया। उन्होंने किसी को भी प्रधानमंत्री मोदी के करीब तक नहीं जाने दिया।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान रघुनाथ के आगे सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री मोदी भगवान रघुनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए उनके रथ के पास पहुंचे। पहले नतमस्तक हुए और फिर माथा टेका। इसके बाद उन्हें फूल-माला, दुपट्टा और प्रसाद का भेंद दिया गया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान रघुनाथ के दर्शन के लिए 3 बजकर पांच मिनट पर ऐतिहासिक ढालपुर मैदान पहुंचे थे। भगवान रघुनाथ के पहुंचते ही ढालपुर मैदान जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कुल्लू दशहरा मैदान से लोगों का अभिवादन किया और राज्य की जनता को करीब 3600 करोड़ की सौगात दी।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News