बारिश में युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा.. बुला ली दिल्ली पुलिस, घटना के बारे जानकर हर कोई रह गया दंग 

राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कार ड्राइवर की वजह से गड्ढे में जमा बारिश का पानी युवक पर पड़ गया। इसके बाद युवक ने उसे सबक सिखाने का फैसला किया और पुलिस बुला ली। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2022 5:37 AM IST / Updated: Jul 26 2022, 11:24 AM IST

नई दिल्ली। मानसून सीजन में बारिश ने देश के लगभग हर राज्य को भिगो रखा है। कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश से लोग तर-बतर हैं। कई शहरों में तो इतनी बरसात हो रही है कि पानी सड़कों ही नहीं लोगों के घरों और दुकानों में भी भर जा रहा है। बहुत से लोगों का सामान भी इस वजह से खराब होता है। इस बीच, राजधानी दिल्ली से बारिश के कारण एक युवक के साथ ऐसा कुछ हुआ कि उसने पुलिस ने बुला ली। 

दरअसल, दिल्ली में 39 साल के एक युवक पर गड्ढे में जमा बारिश के पानी के छींटे चलती कार की वजह से पड़ गए। इस वजह से वह थोड़ा भींग गया और मिट्टी से कपड़े खराब हो गए। मगर इस युवक ने मामले को नजरअंदाज करने के बजाय कार ड्राइवर को सबक सिखाने का फैसला किया और तुरंत पुलिस बुला ली। मगर इसके बाद वहां जो हुआ वह  चौंकाने वाला था। 

Latest Videos

फोन करने के बाद युवक गायब हो गया 
दिल्ली पुलिस के उपायुक्त समीर शर्मा ने गत सोमवार को बताया कि मुंडका पुस स्टेशन परिसर में एक पीसीआर को कॉल आई। यह फोन एक युवक ने किया था। फोन पर युवक ने बताया कि बीच सड़क पर उसे किसी ने बंदूक दिखाकर धमकी दी है और भाग गया। यह सुनते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत मौके पर पहुंची। मगर वहां कोई मिला नहीं। जिस नंबर से फोन आया था, उस पर कॉल लगाई गई, तो वह स्विच ऑफ मिला। यह घटना बीते 22 को हुई। 

पीसीआर को कॉल की और मोबाइल बंद कर लिया 
पुलिस ने समझा मामला गंभीर है, क्योंकि युवक पर बंदूक तानी गई थी। इस मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गठित की गई। 23 जुलाई को उस युवक  की पहचान हो गई, जिसने पीसीआर पर कॉल की थी। सपंर्क करने पर उसने जो बताया वह चौंकाने वाली बात थी। दरअसल, उसने पूछताछ में खुलासा किया कि 22 जुलाई को वह अपने ऑफिस से मुंडका रेड लाइट होते हुए बाइक से गांव कराला स्थिति घर जा रहा था। तभी एक सफेद रंग की कार से उस पर बारिश के पानी के छींटे पड़े, जिससे कपड़े खराब हो गए। इससे वह गुस्से में आ गया और ड्राइवर को सबक सिखाने के लिए पिस्टल दिखाने वाली बात पीसीआर पर फोन करके बता दी। इसके बाद मोबाइल फोन बंद कर लिया। यह युवक एक गैस एजेंसी में मैकेनिक का काम करता है। पुलिस को झूठी सूचना देने के मामले में अब खुद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग 

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts