जब सड़क पर किंग कोबरा के जोड़े को देखकर थम गए गाड़ियों के पहिये, देखिए वीडियो

Published : Mar 30, 2022, 03:48 PM ISTUpdated : Mar 30, 2022, 03:55 PM IST
जब सड़क पर किंग कोबरा के जोड़े को देखकर थम गए गाड़ियों के पहिये, देखिए वीडियो

सार

यह वीडियो कर्नाटक के चिकमगलूर(Chikmagalur) जिले के कलासा के जंगल से गुजरती एक सड़क का है। यहां बीच सड़क अचानक एक किंग कोबरा का जोड़ा(King Cobra) मेटिंग(mating) करते दिखा, तो वहां से गुजर रहीं गाड़ियां थम गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

चिकमगलूर. गर्मियों का सीजन सांपों के संभोग यानी मेटिंग(mating) का माना जाता है। यह वीडियो कर्नाटक के चिकमगलूर(Chikmagalur) जिले के कलासा के जंगल से गुजरती एक सड़क का है। यहां बीच सड़क अचानक एक किंग कोबरा का जोड़ा(King Cobra) मेटिंग(mating) करते दिखा, तो वहां से गुजर रहीं गाड़ियां थम गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है। आमतौर पर ऐसे वीडियो कम सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें-शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा था, वही जानवर उसकी बेटी को एक हफ्ते में नोच-नोचकर खा गया
 

"

चिकमगलूर के बारे में जानिए
चिकमगलूर(Chikmagalur) दक्षिण पश्चिम भारत के राज्य कर्नाटक का एक हिल स्टेशन है। उत्तर में बाबा बुदनगिरी है, जो पश्चिमी घाट में एक पर्वत श्रृंखला है। इसकी 3 बड़ी गुफाएं पवित्र मानी जाती हैं। जंगलों और घास के मैदानों के रास्ते मुल्लायनगिरी चोटी तक जाते हैं। कैस्केडिंग हेब्बे जलप्रपात(cascading Hebbe Falls) कॉफी बागानों के एक क्षेत्र में स्थित है। चिकमगलूर के उत्तर-पश्चिम में वनाच्छादित भद्र वन्यजीव अभयारण्य, हाथियों, बाघों और तेंदुओं का घर है। यहीं सांपों की भी कई प्रजातियां पाई जाती हैं।

यह भी पढ़ें-ऐसा भी अंतिम संस्कार! घर का बुजुर्ग मरने के करीब हो तो उसे तैरते बर्फ के टुकड़े पर लिटाकर छोड़ देते हैं

भारत में सांपों की प्रजातियां
भारत में सांपों की 276 प्रजातियां हैं। इनमें से कुछ ही जहरीली होती हैं। इंडियन कोबरा भारत में पाए जाने वाले सांपों में सबसे जहरीला होता है। इसके काटने से इंसान का बच पाना मुश्किल हो जाता है। एक वयस्क कोबरा की लंबाई 1 मीटर से 1.5 मीटर (3.3 से 4.9 फीट) तक हो सकती है। भारत में पाए जाने वाले अन्य जहरीले सांपों में-इंडियन क्रैट  है। इस सांप की 12 प्रजातियां पाई जाती हैं। रसेल वाइपर इंडियन क्रैट की तुलना में कम जहरीला होता है। पतला और काले रंग का करैत सांप भी जहरीला होता है। वहीं, स्केल्ड वाइपर भी बहुत जहरीला होता है।

यह भी पढ़ें-धरती के लिए कार से ज्यादा बड़ा खतरा हैं गाय और भैंस, इनकी डकार वायुमंडल को पहुंचाती है नुकसान!

किंग कोबरा के बारे में
नागराज को अंग्रेजी में किंग कोबरा (King cobra/ Ophiophagus hannah) कहते हैं। नागराज को दुनिया का सबसे लम्बा विषधर सांप माना जाता है। इसकी लम्बाई 5.6 मीटर तक हो सकती है। सांपों की यह प्रजाति दक्षिणपूर्व एशिया एवं भारत के कुछ भागों में बड़ी संख्या में पाई जाती है। इसे एशिया में पाए जाने वाले सांपों में सर्वाधिक खतरनाक माना जाता है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH