40 की उम्र में बनी सोशल मीडिया स्टार, रील ने बदल दी ज़िंदगी

Published : Aug 12, 2024, 03:05 PM ISTUpdated : Aug 12, 2024, 03:23 PM IST
ruku saini ghaziabad

सार

गाजियाबाद की 40 वर्षीय रुकु सैनी, एक बच्चे की मां, सोशल मीडिया पर अपनी रीस  से धूम मचा रही हैं। शॉर्ट क्लिप के जरिए वे अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रख रही हैं। अब वे युवाओं की पसंदीदा मोटीवेशनल बन गई हैं।

वायरल डेस्क, ruku saini ghaziabad singer social media star । गाजियाबाद की रुकु सैनी सोशल मीडिया पर अपनी रील की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी उम्र 40 साल है, वे मां की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहीं है, वे अपने यूनिक कंटेट को अपनी  खास स्टाइल के जरिए लोगों के बीच लेकर आ रही हैं। उनके फनी जोक्स भी इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो जाते हैं । अब वे रील के जरिए अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ा रही हैं। शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्मों पर रुकु सैनी युवाओं की एकदम फेवरेट बनती जा रही हैं। उनका यूनिक कंटेंट दूसरे यूजर को भी इंस्पायर कर रहा है।

उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में पली-बढ़ी रुकु की 20 साल की उम्र में शादी हो गई थी। इसके बाद वे जल्दी मां भी बन बन गई। हालांकि रुकु अपने कल्चर और कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाने की चाह रखती थी। इसके लिए उन्होंने रील को जरिया मानकर यहां शुरुआत की।
 

रुकु सैनी की रील देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

https://share.myjosh.in/video/bbbeb45c-e1bf-45c2-90f5-944bd1675ae4


रुकु सैनी ने अपनी हॉबी को  खत्म नहीं होने दिया

रुकु ने जोश ऐप पर एक सिंगर का के रूप में अपनी जर्नी शुरू की, उनके बहुत कम फॉलोअर्स थे।इस दौरान उनका फेसबुक पेज हैक हो गया था। इसके बाद उनके सभी फॉलोअर्स भी चले गए। बावजूद इसके उन्होंने अपनी कोशिश जारी रखी । रुकु ने इसके बाद शॉर्ट रील के जरिए अपनी लाइफ के एक्सपीरिएंस भी शेयर किए। उन्होंने बताया कि उनकी महज 20 साल में उम्र में शादी हो गई थी। इसके बाद जल्दी वो मां भी बन गईं। हालांकि उन्होंने अपनी इच्छाओं को कभी मारा नहीं, उनकी जो हॉबी थी उसे हमेशा जिंदा रखा। रुकु अब सोशल मीडिया स्टार ही नहीं बल्कि हजारों लोगों की रोल मॉडल बन चुकी हैं। उनका प्रेजेंटेशन इतना शानदार होता है कि लोग उन्हें देखना- सुनना बेहद पसंद करते हैं। उनके शॉर्ट रील तेजी से वायरल हो जाती हैं।

रुकु सैनी को रील देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

https://share.myjosh.in/content/c190842f-3236-4f92-87d2-fe29ce212434?ref_action=click&flow_id=f23c20d4-42c7-4148-b1af-64aa53adaa72

ये भी पढ़ें - 
Kiss Challenge: सोशल मीडिया पर छाया नया ट्रेंड, देखें वीडियो

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ