'नहीं बांटना इस धरती को, स्टाप वॉर', जंग के बीच एक छोटी सी बच्ची का दिल छू देने वाला वीडियो वायरल

Published : Feb 28, 2022, 10:31 AM ISTUpdated : Feb 28, 2022, 10:32 AM IST
'नहीं बांटना इस धरती को, स्टाप वॉर', जंग के बीच एक छोटी सी बच्ची का दिल छू देने वाला वीडियो वायरल

सार

यूक्रेन और रूस की जंग के बीच एक छोटा सा बच्ची का दिल छू देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्ची कह रही है कि हमें इस धरती पर शांति चाहिए, इस धरती के टुकड़े नहीं चाहिए। स्टाप वॉर।   

ट्रेंडिंग डेस्क :  यूक्रेन और रूस के जंग (russian ukraine war) चल रही है। जंग की वजह से हजारों बेगुनाहों की मौत हो चुकी है। लाखों लोगों को अपने घरों पर छोड़ने पर मजबूर होने पड़ा है। युद्ध की विभीषिका के बीच सोशल मीडिया पर दिल को व्यथित करने वाले फोटो-वीडियो वायरल हो रहे हैं, रविवार को एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें कुछ लोगों मलबे से खाना के पैकेट निकाल कर खा रहे थे, इन सभी फोटो- वीडियो को देखकर कोई भी व्यक्ति की व्यक्ति व्यथित हो सकता है। ऐसा ही एक दिल को व्यथित करने वाला एक बच्ची का आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी भी व्यक्ति की आंखों से आंसू छलक सकते हैं...

 

यह भी पढ़ें: रूस की बमबारी के बीच यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने सहयोगियों संग वीडियो बनाया, बोले-हम अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ेंगे

लोगों ने कहा- ईश्वर आपके और आपके देश के साथ 
वायरल वीडियो में एक बच्ची कह रही है कि मैं इस धरती पर शांति चाहती हूं। इस धरती के टुकड़े नहीं नहीं चाहिए। हम लोग भाई और बहन हैं। स्टाप वॉर! । वायरल वीडियो में जो बच्ची है, उसका नाम लिली बताया जा रहा है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।  इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकांउट brittikitty से शेयर किया है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को तकरीबन डेढ़ लाख लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ईश्वर की नेमत आप पर बरसे। ईश्वर आपके और आपके देश के साथ है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि लिली मैं आपकी बात से सहमत हूं।

बर्बाद हो रहा अच्छा भला देश
बता दें कि रूस और यूक्रेन की जंग का आज पांचवा दिन है। इस जंग की वजह से  200,000 से अधिक लोग यूक्रेन से भाग गए हैं। वहीं यूक्रेन का दावा है कि जंग में अब तक यूक्रेन रूसी सेना के 4300 सैनिकों की युद्ध में मौत हुई है। यूक्रेन का कहना है कि इस जंग की वजह से वजह से 352 आम नागरिकों की मौत हो गई है।  बता दें कि गुरुवार(24 फरवरी) को भारतीय समयानुसार सुबह 8।30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा(Kharkiv, Mariupol and Odessa) में बर्बादी के मंजर दिखाई देने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद UNSC ने UNGA में स्पेशल इमरजेंसी मीटिंग, 4 दशक में पहली बार बुलाई बैठक

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH