सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो लोगों ने अपने हाथों और सिर्फ एक बोतल पानी से एक बम डिफ्यूज कर दिया।
ट्रेंडिंग डेस्क: रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 11 मार्च को 16वां दिन है। इस दौरान यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूस और यूक्रेन की सेना के बीच घमासान लड़ाई जारी है। इस बीच रूस (Russia) के यूक्रेन पर हमले (Attack on Ukraine) के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे है। उन्हीं में से एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर छाया हुआ। इस वीडियो में दो लोग बिना किसी सेफ्टी के सिर्फ एक बोतल पानी से एक बम डिफ्यूज करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वायरल वीडियो...
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को यूरोपियन मीडिया नेक्स्टा टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल @nexta_tv से शेयर किया है। जिसे शेयर करते हुए लिखा गया है कि- 'बम को डिफ्यूज करने की प्रक्रिया।' इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रूस की ओर से दागा गया एक रॉकेट बिना फटे जमीन पर गिर गया। इसके बाद दो शख्स बिना सेफ्टी मेजर्स के शक्तिशाली बम को डिफ्यूज कर रहे हैं। दोनों ने एक पानी की बोतल खोली और इसमें पानी डालते हुए बम को डिफ्यूज कर दिया। 31 सेकेंड के इस वीडियो को देखते हुए लोगों की सांसे थम गई, क्योंकि अगर ये बम फट जाता, तो इन 2 लोगों के साथ कैमरामैन और कई लोगों की जान जा सकती थी।
ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कुछ ही घंटे में इसे 32 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं 15,300 रीशेयर और 68,600 से अधिक लाइक्स इसे मिल चुके है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'इस वीडियो को देखने के दौरान मेरी सांसें थम गई थीं।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'अगर इसमें विस्फोट हो गया होता तो शायद कैमरामैन इसे अपलोड करने के लिए जिंदा नहीं होता।'
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 16 दिन हो गए है। 24 फरवरी 2022 को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में एक सैन्य अभियान शुरू करने के बाद यूक्रेन एक तनावपूर्ण स्थिति में है। इस जंग की वजह से हजारों-लाखों लोग अबतक मारे जा चुके हैं और लाखों लोग अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ रहा है। वहीं, इस जंग से वैश्विक स्तर पर 400 मिलियन लोग प्रभावित हो सकते हैं।