- Home
- World News
- Russia Ukraine War: डॉग्स को खाना खिलाने निकली थी, रास्ते में मारी गई, मासूम से लिपटकर रो पड़े सैनिक मां-बाप
Russia Ukraine War: डॉग्स को खाना खिलाने निकली थी, रास्ते में मारी गई, मासूम से लिपटकर रो पड़े सैनिक मां-बाप
- FB
- TW
- Linkdin
यह हैं अनास्तासिया यलंस्काया( Anastasiia Yalanskaya) वे एक डॉग शेल्टर में खाना देने गई थीं। यहां के डॉग्स कई दिनों से भूखे थे। वे जिस कार में सवार थीं, उस पर पास से हमला हुआ और उनकी मौत हो गई।
दूसरी तस्वीर यूक्रेन लाइव के twitter पेज से ली गई है। यह कपल यूक्रेनी सेना में हैं। युद्ध पर जाते समय ये अपने मासूम बच्चे से यूं लिपटकर रो पड़े।
इरपिन सहित कीव( Kyiv, including Irpin) के उपनगरों में गोलाबारी जारी है। यहां कई दिनों से बिजली, पानी बंद है। एक महिला को सुरक्षित जगह पर ले जाते यूक्रेनी सैनिक। (स्रोत: एपी)
यह तस्वीर यूरोपियन मीडिया NEXTA ने tweet की है। इसमें लिखा गया कि रूसी बमबारी के बाद यूक्रेन के सुमी (Sumy) का हाल। यहां से करीब 5 हजार लोगों को निकाला गया। रूसी विमानन द्वारा बमबारी के कारण बुजुर्गों और बच्चों सहित नागरिकों की मौत हो गई।
यह तस्वीर डिफेंस जर्नलिस्ट OSINTtechnical के twitter पेज पर शेयर की गई है।इसमें लिखा गया कि यूक्रेनी सेना ने सुमी के बाहर घात लगाकर रूसी ग्रुप पर हमला किया।
पूर्वी यूरोप में इस समय तापमान माइनस 10 से 20 डिग्री सेल्सियस चल रह है। ऐसे में एक बुजुर्ग महिला को सुरक्षित जगह पर ले जाता एक शख्स। यह तस्वीर इरपिन के बाहरी इलाके की है। फोटो क्रेडिट-dailymail.co.uk
यह भी पढ़ें-गोलीबारी और बम धमाकों के बीच सैनिक प्रेमी कपल ने की शादी, 22 साल पुरानी है इनकी लवस्टोरी
यह तस्वीर इरपिन की है, जहां रूसी हमले के बाद लोगों में भगदड़ मची हुई है। यूक्रेन में इस समय ऐसी तस्वीरें आम हो चली हैं। यूं लगता है जैसे पूरा यूक्रेन खाली हो जाएगा। रूस ने बुधवार को सीज फायर की घोषणा की है, जिससे युद्ध में फंसे नागरिकों को निकाला जा सके। सुमी, खार्किव, मारियुपोल, चेर्नीहीव, जपोरिजिया शहरों में युद्ध विराम रहेगा।