सलमान खान ने लॉन्च किया मेजर का ट्रेलर, देशभक्ति से भर देगी 26/11 के रियल हीरो की यह कहानी

Published : May 10, 2022, 02:25 PM ISTUpdated : May 10, 2022, 03:07 PM IST
सलमान खान ने लॉन्च किया मेजर का ट्रेलर, देशभक्ति से भर देगी 26/11 के रियल हीरो की यह कहानी

सार

ये फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज़ होगी। ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सलमान खान ने कहा, 'मेजर का ट्रेलर लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह शानदार नजर आ रहा है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क। सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को एक साथ कई भाषाओं में बनने वाली फिल्म मेजर के ट्रेलर को अन्वील किया है। इस फिल्म में तेलुगु एक्टर अदिति शेष लीड रोल में हैं। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन  पर आधारित है, जो  साल 2008 में मुंबई में 26/11 के हमलों में आतंकवादियों से लड़ते हुए मारे गए थे।  ये फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज़ होगी। ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सलमान खान ने कहा, 'मेजर का ट्रेलर लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह शानदार नजर आ रहा है।। 

सलमान खान ने लॉन्च किया ट्रेलर
सलमान खान ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में शिरकत की है। इस फिल्म में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की मां की भूमिका को एक्ट्रेस रेवती ने निभाया है, रेवती सन 1991  में बनी लव फिल्म में सलमान खान की को-एक्ट्रेस रह चुकी हैं।  प्रकाश राज ने फिल्म में अधिकारी के पिता की भूमिका निभाई है।

पृथ्वीराज सुकुमारन ने की लॉन्चिंग में शिरकत
सलमान खान ने जहां ट्रेलर हिंदी में जारी किया, वहीं एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ( Prithviraj Sukumaran ) ने मलयालम में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है। एक पोस्ट में, पृथ्वीराज ने कहा, मेजर संदीप उन्नीकृष्णन एक नायक का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे साहस, वीरता और निस्वार्थता का एक सच्चा अवतार ! इसलिए देश के एक अमर बहादुर दिल के जीवन से प्रेरित इस फिल्म को देखने का सभी को बेसब्री से इंतजार है। मेजर की पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं। इस महत्वाकांक्षी फिल्म का मलयालम ट्रेलर रिलीज करना सम्मान की बात है।"

तेलुगु में भी लॉन्च हुआ फिल्म का ट्रेलर 
इस बीच, सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) जो फिल्म का निर्माण भी कर रहे हैं, ने तेलुगु में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। वीडियो शेयर करते हुए, महेश बाबू ने अभिनेताओं को टैग करते हुए कहा, "एक ऐसे व्यक्ति की कहानी लाने पर गर्व है जो बुरे समय में देश को उबारने वाला बन गया।"
 

फिल्म की टीम के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, महेश बाबू ने कहा कि “उन्हें ट्रेलर लॉन्च करते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है। मैं सलमान सर को काफी समय से जानता हूं। मेरी पत्नी भी उसे अच्छी तरह जानती है।" बता दें कि उनकी पत्नी अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर और सलमान खान ने जब प्यार किसी होता है में एक साथ काम किया है।
 

ये भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

Mother's Day 2022:मलाइका अरोड़ा से श्रिया सरन तक बेहद ग्लैमरस हैं बॉलीवुड की मदर्स, देखें सुपर मॉम की फोटोज

Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें