बच्चे के पास CCTV में दिखी भूतनी? पिता ने देखा तो उड़ गए होश, संभलकर देखें Video

Published : Oct 01, 2024, 10:30 AM ISTUpdated : Oct 01, 2024, 11:32 AM IST
scary makeup woman

सार

एक वायरल वीडियो में, एक पिता अपने बच्चे के कमरे में एक भूतनी जैसी आकृति देखकर घबरा जाता है। सच्चाई उस समय सामने आती है जब महिला उस पर हमला करती है और अपनी असली पहचान उजागर करती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल न्यूज, scary makeup woman viral video father shocked real wife revealed  ।bridal_lehenga_designn पर शेयर वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया है - Power of power....। एक घर में युवक जो एक बच्चे का पिता है। वो आराम से टीवी देख रहा है। इस दौरान अचानक से लाइट चली जाती है। इसके बाद ये पिता अपने बच्चे की खोज खबर के लिए मोबाइल के जरिए सीसीटवी चेक करता है। इसमें एक भूतनी जै उसके बच्चे की तरफ बढ़ती दिखती है। वो महिला इतनी डरावनी होती है कि पिता एकदम से घबरा जाता है। वहीं चुडैल जैसी दिख रही महिला उसे चुप कराने के लिए अजीब- अजीब हाव-भाव बना रही होती है। इसके बाद ये पिता अपने बच्चे के कमरे में जाता है, जहां साक्षात भूतनी को देखकर वो जोर-जोर से चिल्लाते हुए बाहर आ जाता है। असली ट्विस्ट अब आता है, ये महिला पिता के पीछे पड़ जाती है। इस दौरान युवक गिर जाता है, महिला उसपर सवार होकर जोर से थप्पड़ मारकर बताती है कि वो निशा उसकी पत्नी है। बता दें कि वीडियो की शुरुआत एक महिला के मेकअप से होती है, जहां वो आंखों के नीचे ब्लैक पैक लगाए हुए है। वो व्हाइट जिसमें कुछ जगहों पर ब्राउन प्रिटिंग है पहने हुए है। वहीं उसका पति टीवी देखने में मशगूल है, इस दौरान अचानक से लाइट चली जाती है। महिला को अचानक अपने सोते हुए बच्चे की याद आती है। वो उसके रूम की तरफ भागती है।

 

 

मेकअप के दौरान दिखता है डरावना चेहरा

 चेहरा आदमी की हकीकत को बयां कर देता है। हर दुख- दर्द हंसी इस पर साफ नजर आती है। लेकिन महिलाओं की असलियत देख पाना तो बड़ा मुश्किल होता है। दरअसल महिलाओं का चेहरे के सही भाव उनके मेकअप में छिप जाते हैं। ऐसे हालातों में पुरुष को उनके वास्तविक रूप को पहचान पाना कठिन हो जाता है। कभी-कभी उन्हें मेकअप करता देख लें तो शायद आप खौफजदा हो जाए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो  रहा है। जहां एक बच्चे के पास भूतनी जैसी महिला को देखकर पिता के होश उड़ जाते हैं। हालांकि जब हकीकत सामने आती है तो सब सरप्राइज हो जाते हैं। कुछ मिनटों पहले शेयर की गई मजेदार रील पर तेजी से व्यूज बढ़ रहे हैं।   

ये भी पढ़ें - 

 कभी देखी है कबतूर-घोड़े की दोस्ती? इंसानों से भी खास है ये याराना.. Watch Video

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी