
ट्रेंडिंग डेस्क : मोबाइल ने इंसान की कई हसरतों को पूरा कर दिया है। ये पास होता है तो बोरियत नहीं होती। वहीं पलभर में विलक्षण पलों को कैमरे में कैद कर लिया जाता है। दरअसल कैमरे की उपलब्धता ने कई रहस्यों को उजागर किया है, वहीं कई ऐसी घटनाएं भी दिखाई हैं जिस पर खुली आंखों से भरोसा नहीं होता। कैमरों में कैद कुछ विचित्र घटनाएं आपको सोचने पर मजबूर कर देती हैं।
स्कूटर ने लगाया पूरा एक राउंड
दरअसल इस दुनिया में हर समय कुछ न कुछ अजीब घटता (strange incidents) रहता है। सोशल मीडिया (social media) पर ये वीडियो वायरल भी होते रहते हैं। एक बेहद रहस्मय घटना का वीडियो इंटरनेट (internet) पर वायरल हो रहा है। इसको देखकर किसी को भी इसकी सच्चाई पर भरोसा नहीं हो रहा है। चौंकाने वाले वीडियो में एक स्कूटर (scooter) पार्किंग में खड़ा हुआ है। इस स्कूटर के आसपास कोई मौजूद नहीं है। इस बीच अचानक स्कूटर में हलचल होती है, ना केवल ये हिलता है बल्कि अपने सर्कल में पूरा एक राउंड लेकर वापस वहीं आकर खड़ा हो जाता है।
रिमोट कंट्रोल का नहीं हुआ इस्तेमाल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस ब्लू स्कूटर के नजदीक कोई भीr मौजूद नहीं है। कोई रिमोट से भी इसे संचालित करता नहीं दिख रहा है। हालांकि अभी तक रिमोट से संचालित किसी व्हीकल के मूव करने की टेक्नीक ही ईजाद नहीं हुई है। रिमोट का उपयोग किसी व्हीकल को लॉक या लाक ओपन करने में किया जाता है। बावजूद इसके ये स्कूटर अपने आप अपनी जगह से मूव करते हुए पूरा सर्किल लेता है, फिर वापस उसी जगह पर पार्क हो जाता है।
सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई अजीबोगरीब घटना
यह पूरी घटना एक सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई है। इस वीडियो में स्कूटर अपने ही चक्कर लगाकर वापस खड़ा हो जाता है। ये कैसे हुआ क्यों हुआ, वैज्ञानिक इसका कारण बता सकते हैं। लेकिन आम आदमी के लिए ये कोई भूतिया वाहन से कम नहीं है। बहरहाल इस वीडियो को देख हर कोई भौचक्का रह गया है। सभी आश्चर्य जता रहे हैं कि ये सब कैसे संभव हुआ। रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।
रूसी पर्यटक ने प्राचीन मंदिर में खिंचवाई न्यूड फोटो, इंडोनेशियाई सरकार ने सुनाई यह सख्त सजा
मशहूर मुर्गे की पुलिस अधिकारी ने कर दी हत्या, खूब रोया शहर, लाश का अब तक पता नहीं
परिवार ने होटल से मंगाया खाना, पैकेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गई चीख
OMG! बुजर्ग चूहे को जवान करने में सफल हुए वैज्ञानिक, काम आई यह तकनीक
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News