Viral Video: शरीर पर टायलेट पेपर लपेटे बाथरूम की सैर कर रहा खतरनाक सांप, नजर पड़ते ही घरवालों ने किया यह काम

Published : Apr 02, 2022, 01:47 PM IST
Viral Video: शरीर पर टायलेट पेपर लपेटे बाथरूम की सैर कर रहा खतरनाक सांप, नजर पड़ते ही घरवालों ने किया यह काम

सार

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि बाथरूम (Bathroom) में खतरनाक सांप (Giant Snake) खुलेआम यहां वहां सैर कर रहा है। उसके शरीर पर न जाने कैसे टायलेट पेपर (Toilet Paper) लपेटा हुआ है। सांप को देखने के बाद घर के मालिक ने दरवाजा बंद कर दिया।   

नई दिल्ली। सांप (Snake) कैसा भी हो डरा तो देता ही है। जहरीला है तो फिर बात ही क्या, मगर जहरीला नहीं भी है तो बचकर ही रहना चाहिए। रेंगने वाला यह जानवर कब क्या कर बैठे, किसी को कुछ नहीं पता होता। ऐसे में इस प्राणी से दूरी बनाकर रहने में ही भलाई है। सांप को लेकर कोई भी तथ्य पुख्ता नहीं हो सकते। यह घर में पहुंच जाए। अचानक बंद कमरे में दिख जाए। दीवारों पर चढ़ जाए। पांचवीं-छठीं मंजिल के घर में दिख जाए, ऐसे में कुछ कह नहीं सकते इसके बारे, इसलिए इससे सतर्क रहना ही बेहतर है। 

वैसे भी गर्मी का मौसम (Summer Season) आ गया है और यह सरीसृप (Reptiles) अपने बिल से निकल कर रिहायशी इलाकों में या आपके घर में दाखिल हो सकता है, इसलिए संभलकर रहना उचित होगा। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक ख़तरनाक बाथरूम (Bathroom) में चहलकदमी कर रहा है ‌ कुछ सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर बीते 21 मार्च को पोस्ट किया गया था, मगर वायरल यह अब हो रहा है। महज कुछ सेकंड के इस वीडियो को अब तक 50000 से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।  

 

 

यह भी पढ़ें: भारत के इस रेस्त्रां में रोटी की कीमत 450 रुपए और दाल का दाम 1050 रुपए

खुलेआम बाथरूम की सैर कर रहा था सांप
इस हैरान करने वाले वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर के बाथरूम में बड़ा और खतरनाक सा दिख रहा सांप खुलेआम सैर कर रहा है। यही नहीं, इस सांप ने अपने शरीर पर बाथरूम में रखा टायलेट पेपर भी लपेट रखा है। वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि कमोड के पास से घूमता हुआ सांप दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। तभी घर के लोग बाथरूम का दरवाजा खोलते हैं, मगर अंदर इस डरावनी चीज को देखते ही उनके हाथ-पैर फूल गए और सांस हलक में अटक गई। उन्होंने तुरंत दरवाजा बंद करके बाहर निकलने में ही भलाई समझी। वीडियो में देखा जा सकता है कि कमोड का ढक्कन भी गिरा हुआ है। ऐसे में सांप को अब बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा। लिहाजा, यह महोदय किसी तरह अंदर तो पहुंच गए, मगर अब वहीं अटक गए हैं और बाहर निकलने का आइडिया नहीं सूझ रहा।

यह भी पढ़ें: नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

सांप के कई और वीडियो वायरल 
बहरहाल, यह पहली बार नहीं है जब घर के बाथरूम में खतरनाक सांप दिखने का वीडियो सामने आया है। इससे पहले ऐसे कई और खतरनाक सांप के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। मगर शरीर पर टायलेट पेपर लपेटकर घूम रहे सांप का वीडियो पहली बार दिख रहा है। बता दें कि दुनियाभर सांप की कई प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें कई जहरीली होती हैं तो कुछ बेहद घातक। ये पलक झपकते ही किसी की भी जान ले सकते हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया  

शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, कहा- यह हमें एक खास ऑफर देता है  

ब्रिटेन में हालात बदतर! नागरिकों के लिए चप्पल की हो गई कमी, जानें क्या हो रही अजीब अपील  

PREV

Recommended Stories

Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!
Watch Video: ससुराल के लिए निकली दुल्हन का एक अंदाज देख दूल्हा बोला- भगवान बचाए