कुत्ते के बच्चे और बड़ी सी बिल्ली के बीच हुई दिलचस्प हरकत, पढ़िए यूजर्स क्या बोले

सोशल मीडिया पर कुत्ते के बच्चे और बड़ी सी  बिल्ली का मस्तीभरा वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स ने बिल्ली के आकार और रंग के हिसाब से पहली नजर में उसे पैंथर समझ लिया। वहीं कई यूजर कुत्ते के बच्चे की हरकतों को हास्यास्पद बता रहे हैं। 

नई दिल्ली। कुत्ते और बिल्ली से जुड़े वीडियो अक्सर कुछ न कुछ दिलचस्प होते हैं। उनके बीच लड़ाई हो, भागमभाग या फिर प्यार-मोहब्बत। हर बार कुछ नया जरूर होता है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्ते का  बच्चा यानी पिल्ला बड़ी सी बिल्ली के बीच दिलचस्प अंदाज में बात होती दिखाई दे रही है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर  पोस्ट हुआ यह वीडियो शुरू होता है पिल्ले को आराम कर रही बिल्ली के पास दौड़कर आते हुए से। पिल्ला आता है और आराम कर रही बिल्ली को छोटी सी किस देकर उसका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करता है। मगर बिल्ली कोई ध्यान नहीं देती और सोती रहती है, तब पिल्ला भौंकता है और बिल्ली को डराने अपनी हरकतों से डराने की कोशिश करता है। 

Latest Videos

रुको तुम मानोगे नहीं.. अभी बताती हूं
पिल्ले के बार-बार परेशान करने के कुछ देर बाद में बिल्ली भी खड़ी होती है और उसे थोड़ा आंख दिखाती है इसके बाद दोनों की मस्ती शुरू हो जाती है। बाद में बिल्ली उसे थोड़ा डराने वाले अंदाज में खड़ी होती है, मानों कह रही है रुको तुम मानोगे नहीं अभी बताती हूं। पोस्ट करने वाले शख्स ने इसके कैप्शन में लिखा है- धूप का आनंद ले रही बिल्ली योशी को डराना। यह वीडियो करीब पांच दिन पहले पोस्ट किया गया, लेकिन पोस्टिंग के बाद से इसे खूब पसंद किया जा रहा है। 

वाह क्या पैंथर है, मगर ये तो बिल्ली निकली 
यूजर्स इसे शेयर कर रहे हैं। पांच सौ अपवोट इस वीडियो को हसिल हो चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। यूजर इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पहले तो मैंने सोचा कि यह बिल्ली नहीं बल्कि, एक पैंथर है, मगर मेरा अंदाज गलत निकला। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह कुत्ता बेहद मजाकिया और अपनी हास्यास्पद हरकतों से लोगों का ध्यान खींचने को मजबूर कर रहा है। एक यूजर ने लिखा- इन दोनों की मस्ती लुभाने वाली है, क्योंकि आमतौर पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

रूसी पर्यटक ने प्राचीन मंदिर में खिंचवाई न्यूड फोटो, इंडोनेशियाई सरकार ने सुनाई यह सख्त सजा

मशहूर मुर्गे की पुलिस अधिकारी ने कर दी हत्या, खूब रोया शहर, लाश का अब तक पता नहीं

परिवार ने होटल से मंगाया खाना, पैकेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गई चीख

OMG! बुजर्ग चूहे को जवान करने में सफल हुए वैज्ञानिक, काम आई यह तकनीक

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina