
नई दिल्ली। आप शायद इस बात पर भरोसा नहीं करें, मगर यह सच है कि एक ऐसा भी आईलैंड है, जिसे सेक्स आइलैंड कहा जाता है। यही नहीं, इसे सिर्फ सेक्स आईलैंड कहा नहीं जाता है बल्कि, यह अपने नाम जैसा ही है और काम भी बिल्कुल वैसा ही होता है। लास वेगस के रिसॉर्ट ने सेक्स आईलैंड को एक बार फिर खोलने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए बाकायदा विज्ञापन भी जारी हुआ है।
यह आईलैंड वर्ष 2020 में कोरोना महामारी की वजह से बंद कर दिया गया था। अब दो साल बाद यह एक बार फिर खोला जा रहा है। इस आईलैंड पर असीमित सेक्स का आनंद होगा। इसके अलावा, शराब और दूसरे नशों के साथ-साथ अय्याशी की पूरी व्यवस्था होगी वह भी वैध तरीके से। शर्त बस यही है कि यहां एक बार में सिर्फ पचास लोग ही आ सकेंगे। जी हां, बस इतने ही लोगों को एक बार में टिकट दिया जाएगा।
रंगीन शहरों में से एक लास वेगास, अनलिमिटेड शराब और सेक्स
दावा किया जाता है कि इस आईलैंड पर जिसे एंट्री मिलती है, उसे खूब सारी शराब, गांजा और दो साथ में दो लड़कियां दी जाती है। इस दौरान उसे किसी तरह की रोकटोक नहीं होती। कानूनी एजेंसियों से भी किसी तरह की कार्रवाई का खतरा नहीं होता। दरअसल, लास वेगास दुनिया के रंगीन शहरों में एक है। यहां बड़े-बड़े कैसिनो हैं, जहां रोज करोड़ों-अरबों का वारा-न्यारा होता है।
4 दिन और 2 रात का पैकेज करीब साढ़े तीन लाख रुपए
यही नहीं, इस आईलैंड पर आपकी पहचान बिल्कुल गुप्त रखी जाती है। इसके अलावा, यहां पेमेंट के लिए आपको डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल का ऑप्शन भी मिलता है। जैसे आप चाहें तो बिटकॉइन में पेमेंट कर सकते हैं। यहां 3 रात और चार दिन का पैकेज मूल्य करीब साढ़े तीन लाख रुपए है। यही नहीं, यहां आने वालों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है। साथ ही, जो लड़कियां दी जाती है, वे पूरी तरह स्वस्थ्य और संक्रमण रहित होती हैं। जैसे कि उनका एचआईवी, कोरोना या फिर एसटीडी सभी तरह के टेस्ट रिपोर्ट आपको सौंप दिए जाएंगे।
घर से निकला सांपों का ऐसा झुंड, मच गया हड़कंप, रहने वालोंं की कांप गई आत्मा
वीडियो गेम खेल रहे थे पापा, तभी 2 साल के बेटे ने गोली मारकर सुला दी उन्हें मौत की नींद
भगवान श्रीकृष्ण से है इस महिंद्रा थॉर का खास कनेक्शन, दुबई के शख्स ने 43 लाख रुपए में खरीदी