Shocking : नवजात बच्चे को सड़क किनारे सोने के लिए छोड़ देती है ये मां, बताई अजीब वजह

Published : Nov 04, 2022, 09:31 AM ISTUpdated : Nov 04, 2022, 10:41 AM IST
Shocking : नवजात बच्चे को सड़क किनारे सोने के लिए छोड़ देती है ये मां, बताई अजीब वजह

सार

कल्चर या पागलपन? इस मां की कहानी पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे लोग।

डेनमार्क. क्या आप एक गली या सड़क किनारे अपने नवजात बच्चे को अकेला सोने के लिए छोड़ देंगे? शायद नहीं, पर डेनमार्क में रहने वाली इस मां ने ये स्वीकारा है कि अक्सर वो ये चीज करती है। इतना ही नहीं उसने अपनी नवाजात बच्ची को कई बार अकेला छोड़ देने का कारण भी बताया और ये तक कह दिया कि डेनमार्क में अब ये एक ट्रेंड बन गया है। यानी हर नए माता-पिता अब ये कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? जानें इस महिला ने क्या बताया....

डेनमार्क में पनप रहा ये अजीब कल्चर

इसे लेकर डेनमार्क की रहने वाली चार बच्चों की मां एनी सैंपल्स ने कहा कि अब ये आम बात हो गई है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने आगे कहा कि नवजात या छोटे बच्चों को उनकी बच्चा गाड़ी में बाहर सोने के लिए छोड़ देना केवल डेनमार्क का कल्चर नहीं है। बल्कि डिलिवरी के दौरान दाईयां और नर्सें भी अब ऐसा ही करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। महिला ने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि बाहर मौसम कैसा है, लोग कैफे से लेकर शाॅपिंग सेंटर के बाहर अपने बच्चों को अकेला छोड़कर अपना काम करने चले जाते हैं।

इस वजह से बच्चों को छोड़ देते हैं बाहर

इसके पीछे की वजह बताते हुए इस मां ने कहा कि नवजात बच्चों को ऐसे में ताजा हवा में सांस लेने का वक्त मिलता है। बात करें डर की कि आपके बच्चे को कोई उठाकर ले जाएगा, तो ऐसा सोचें भी नहीं। यहां बच्चों को किडनैप करने वाला कोई नहीं है, क्योंकि कोई भी किसी और की इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहता। वो भी तब जब हमारा हेल्थ केयर सिस्टम हमें हर प्रकार की सेवाएं मुहैया कराता है। चाहे आप बच्चा ही क्यों न पालना चाहें, सबकुछ बेहद कम पैसों में हो जाता है। एनी ने कहा कि इस मामले में डेनमार्क काफी ज्यादा सुरक्षित है।

लोगों ने कहा ये पागलपन है

महिला ने आगे कहा कि कई माता-पिता अपने बच्चों को स्ट्रीट पर कुछ वक्त अकेला छोड़ देते हैं ये सोचकर की गलियों या सड़कों पर उन्हें कोई खतरा नहीं है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि वे हमेशा सुरक्षित हों। माता-पिता उनपर हमेशा नजर रखते हैं। एनी ने आगे बताया कि उनकी बच्चा गाड़ी में एक कैमरा (Baby Monitor) भी लगा हुआ होता है। एनी ने बताया कि जब वे बाजार या कैफे जाती हैं तो नवजात बच्चे को बाहर आराम करने के लिए छोड़ देती हैं। घर पर भी नवजात बच्चे को खुली हवा देने के लिए बगीचे में अकेला छोड़कर अपना काम करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कहानी सुनकर कई पेरेंट्स हैरान हैं। कई ने कहा कि ये पागलपन है तो कुछ ने कहा कि घर पर बच्चे को कुछ समय अकेला छोड़ना तो ठीक है पर सड़क पर? कभी नहीं।

यह भी पढ़ें - 20 किमी. के लिए महिला ने बुक की टैक्सी, END में उसको मिली एक गुड और एक शॉकिंग न्यूज

ऐसी ही रोचक खबरों के लिए यहां क्लिक करें....

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video