Shocking Video : बिल्डिंग से कूदने के लिए खिड़की पर चढ़ी युवती, बचाव के लिए आई टीम ने पकड़ा हाथ और तभी हो गया हादासा

Published : Mar 30, 2023, 08:45 AM IST
women fell down

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवती अपना जीवन समाप्त करने के लिए एक ऊंची इमारत की खिड़के के बाहर आ जाती है।

वायरल डेस्क. कहते हैं कि जब मौत आनी होती है तो फिर किसी भी बहाने से आ जाती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवती अपना जीवन समाप्त करने के लिए एक ऊंची इमारत की खिड़के के बाहर आ जाती है। तभी उसे बचाने के लिए रेस्क्यू टीम भी पहुंच जाती है। लेकिन उसकी मौत तो लिखी थी…

नहीं बच सकी जान

रेस्क्यू टीम तेजी से उसके बगल वाली खिड़की पर पहुंच जाती है और टीम का एक सदस्य युवती को पकड़ लेता है, जिससे वह नीचे ना गिरे। पर कहते हैं न कि जो लिखा होता है वो होकर रहता है। लड़की का अचानक हाथ फिसलता है और वो सीधे जमीन पर जा गिरती है। इस वीडियो को @InsaneRealitys नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 36 लाख बार देखा जा चुका है। नोट - तस्वीरें विचलति कर सकती हैं। देखें वीडियो…

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

इलेक्ट्रिक पोल तक पहुंचने क्यों लगा दी जान की बाजी, Viral Video देख फटी रह जाएगी आंखें
Lionel Messi को देखने क्रेजी हुए फैंस, वीडियो में देखें स्टेडियम में कैसे हुआ बखेड़ा