
वायरल न्यूज, social media influencer pantha deb : भिखारी कोई काम नहीं करते हैं, वे हमेशा दूसरों के दान पर निर्भर करते हैं। लेकिन क्या भीख मांगने का काम भी आसान है। जिस तरह एक नौकरीपेशा या बिजनेसमैन 24 घंटों खुद को खपाकर अपने लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करता है, क्या ऐसी ही चुनौती एक भिखारी की भी होती है। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने इस काम को एक चैलेंज की तरह लिया। उसने एक पूरे दिन भी मांगी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसपर बहस छिड़ गई है।
कोलकाता के एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसके बाद यूजर्स के बीच नई बहस छिड़ गई है। पंथा देब नाम के इस शख्स ने 24 घंटे तक भिखारी बनकर यह देखा कि वह कितना पैसा जुटाया जा सकता है। उसके इंस्टाग्राम पर 2,500 से अधिक फॉलोअर्स हैं, उसने वीडियो को एक छोटे कैप्शन के साथ शेयर किया, "24 घंटे भीख मांगने की चुनौती।"
वायरल वीडियो में, पंथा एक पब्लिक प्लेस पर फटी टी-शर्ट और जींस पहनकर, कटोरा लेकर लोगों से पैसे मांगते हुआ देखा जा सकता है। कई लोग रुककर उसे काम करने की सलाह देते है। कुछ रोजगार देने का भी ऑफर करते हैं। वहीं कई लोग उसे पूरी तरह से इग्नोर करते भी दिख रहे हैं। वहीं अंत में पंथा देब दिनभर भीख से जुटाई राशि को एक बुजुर्ग बेघर महिला को दे देता है।
पंथा देब का ये वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उसका मजाक बनाते हुए कहा कि आजकल रील बनाने के चक्कर में यूथ जनरेशन किसी हद तक भी जा सकती है। वहीं कुछ लोगों ने उसके इस चैलेंज की सराहना की है। कई नेटीजन्स ने कहा कि भिखारियों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। कड़ी मेहनत के बाद ये लोग रात को बमुश्किल कुछ रुपए जुटा पाते हैं।
पंथा देब एक एक्टिव सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, उन्होंने अपने अकाउंट पर 180 से ज्यादा इंटरस्टिंग रील्स पोस्ट की हैं। "भीख मांगने की चुनौती" वाले उनके इस वीडियो ने उन्हें चर्चा में ला दिया है। वहीं कुछ लोग उन्हें नसीहत दे रहे हैं कि वाकई में जरुरतमंदों के लिए कुछ करना चाहते हो तो पहले खुद को तैयार करो, कमाई करो फिर इनकी दिल खोलकर मदद करो।
ये भी पढ़ें-
Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन के लुक के लिए युवक ने ये क्या कर डाला, देखें वीडियो
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News