उड़ते Apache helicopter में रिलेशन बना रहे थे सोल्जर, एक चूक और...

Published : Nov 15, 2024, 05:51 PM ISTUpdated : Nov 15, 2024, 06:09 PM IST
Apache Helicopter

सार

सेना के दो जवान उड़ते अपाचे हेलीकॉप्टर में नशे की हालत में संबंध बनाते पकड़े गए। ग्राउंड क्रू ने हेलिकॉप्टर के लहराने और अजीब आवाजों के बाद शक जताया।

वायरल न्यूज, soldiers caught in apache helicopter mid air intimate act । सेना के दो जवानों को अपाचे हेलीकॉप्टर में यौन संबंध बनाते हुए पकड़ा गया है, ग्राउंड क्रू स्टाफ ने उड़ते हेलिकॉप्टर को लहराते हुए देखा था। इसके बाद जब सैनिकों ने कॉन्टेक्ट किया गया तो दोनों की असलियत सामने आ गई। दरअसल दोनों नशे की हालत में संबंध बना रहे थे। क्रू स्टाफ को तत्काल इसका अंदेशा हो गया था।

हवा में अचानक लहराने लगा अपाचे हेलिकॉप्टर

मिरर के मुताबिक, दोनों सोल्जर नशे में थे, वे रेगुलर उड़ान पर थे, इस दौरान हेलीकॉप्टर के कॉकपिट के अंदर दोनों अस्त-व्यस्त कपड़ों में संबंध बना रहे थे । इस दौरान जब हेलिकॉप्टर हवा में लहराने लगा तो ग्राउंड क्रू का ध्यान इस तरफ गया। उन्होंने इस लड़ाकू विमान के अंदर से अजीबोगरीब आवाजें भी सुनी थी। वहीं हेलिकॉप्टर हवा में बुरी तरह से लहरा रहा था। इससे पहले £8.5 मिलियन (लगभग 90 करोड़) एएच-64 गनशिप की रात की सर्विसिंग पूरी कर ली गई थी, लेकिन टाइन पूरा होने के बावजूद हेलिकॉप्टर को लैंड नहीं कराया गया था।

हेलिकॉप्टर के बैक पार्ट में रिलेशन बना रहा थे सैनिक

द सन की रिपोर्ट में कहा गया, एक हवाई सेफ्टी रिपोर्ट में भी कहा गिया है कि “यह क्लियर हो गया कि हेलिकॉप्टर कॉकपिट में दो लोग रिलेशन बना रहे थे। जैसे ही चौपर के एक्सीडेंट का खतरा दिखा उन्हें कॉकपिट से बाहर निकलने और कपड़े पहनने का आदेश दिया गया ।

दोनों आरोपियों को हिरासत में भेजा गया 

आउटलेट ने बताया कि इस जोड़ी को दो सीटों वाले गनशिप के पिछले हिस्से में दबा दिया गया था, जो हेलफायर मिसाइलों के लिए विनाशकारी 30 मिमी तोप और पॉड्स से लैस था। मिलिट्री एविएशन अथॉरिटी की रिपोर्ट में कहा गया है, "उन्हें 653 स्क्वाड्रन की कमांड श्रृंखला और उनकी मूल इकाई के आने तक हिरासत में रखा गया था।" मामला सेना से जुड़ा होने की वजह से सैनिकों की पहचान उजागर नहीं की गई है। क्या दोनों मेल या मेल-फीमेल थे। इस बारे में भी कोई इंफॉर्मेशन नहीं शेयर की गई है। 

ये भी पढ़ें - 

दुल्हन का ये कांड देख हैरान रह गए लोग, बोले- अब सुहागरात पर क्या होगा

PREV

Recommended Stories

शादी से पहले 25 लाख की जॉब छोड़ बंदा बन गया डिलीवरी बॉय, दिलचस्प है वजह
Burj Khalifa बन गया भारतीय बच्चे का फैन, दुनियाभर में वायरल हो रहा ये वीडियो