शाहरुख खान ही नही सलमान खान के भी सबसे चहेते स्टार धर्मेंद्र ही हैं। वो तो उन्हें अपना पिता सामान मानते हैं। कई बार कह चुके हैं, ही मैन ही उनके असली हीरो हैं, वे उनमें अपने पिता की छवि देखते हैं। दोनों ने प्यार किया तो डरना क्या में साथ काम किया। वहीं जब धर्मेंद्र अस्पताल में एडमिट हुए तो सलमान खान उन्हें देखने पहुंचे थे।